Vivo X100 Pro: वर्तमान दौर गेमिंग का दौर है, जिसका ख़ासकर युवाओं में सबसे ज्यादा क्रेज देखने को मिलता है। आए दिन नये–नये गेम्स आ रहे है और उन गेम्स में समय–समय पर अपडेट मिलते रहते हैं। इस दौर की गेमिंग इंडस्ट्री बहुत बड़ी है, जो यूजर्स ने ही बनाया है।
जब हम बात कर रहे हैं गेमिंग की तो सबसे पहले जिस डिवाइस की ज़रूरत हमे महसूस होती है, वो है स्मार्टफोन। सामान्य डिवाइस गेमिंग के दौरान बढ़िया एक्सपीरिएंस नही देते है, गेमिंग के लिए हमे अच्छे ऑपरेटिंग सिस्टम्स और प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन्स की ज़रूरत होती है।
जल्द ही स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ViVo ने गेमिंग को ध्यान में रख कर अपने नये स्मार्टफोन ViVo X100 Pro को मार्केट में पेश करने जा रही है, जिसकी इस वर्ष के अंत तक आने की उम्मीद है।
Vivo X100 Pro Top Features:
1. 6.78 इंच डिस्प्ले
2. 8 GB RAM/128 GB ROM और 12GB RAM/ 256GB ROM
3. 50 MP + 48 MP + 8 MP (मेगापिक्सल) रियर कैमरा और 32 MP फ्रंट कैमरा
4. Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर
5. Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम
6. 5000 mAh Li–Polymer बैटरी
मार्केट में धूम मचाने आया OPPO A54, देखकर उड़ जायेंगे होश, जाने इसकी कीमत और फीचर्स!
Vivo के इस स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जो 1080 x 2376 के रेजोल्यूशन पर काम करता है। 8 GB RAM/128 GB ROM और 12GB RAM/ 256GB ROM के दो वेरियंट्स में मिलने वाले इस फोन को गेमिंग के मुताबिक़ बनाया गया है, जो इस स्मार्टफोन को यूजर्स के लिए परफेक्ट बनाएगी।
बात करें Vivo X100 Pro के कैमरा की तो इसमें 50 MP + 48 MP + 8 MP (मेगापिक्सल) रियर कैमरा और इसके साथ ही आपको मिलेगा 32 MP फ्रंट सेल्फी कैमरा कैमरा, जो अच्छी इमेज क्वॉलिटी देता है।
ख़ासकर गेमिंग को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 का प्रोसेसर दिया गया है, जो गेमिंग के साथ–साथ मल्टीटास्किंग में बेहतरीन परफॉर्मेंस देगा।
Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले इस स्मार्टफोन में 5000 mAh Li–Polymer की नॉन–रिमोवेबल बैटरी दी गई गई, जो यूजर्स को बार बार फोन को चार्ज करने की परेशानी से बचाता है।
Author: Akash Upadhyay
Samsung Galaxy S23: लॉन्च हुआ सैमसंग का सबसे ज़बरदस्त स्मार्टफोन, देखें इसके क्वॉलिटी फीचर्स!