Vivo V27: बीते दिनों Vivo ने अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन Vivo V27 मार्केट में पेश किया। यूजर्स को इस फोन का बेसब्री से इंतजार था, जो अब Vivo ने खत्म कर दिया है। कंपनी ने बदलते जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस स्मार्टफोंस के फीचर्स में भारी बदलाव किया है, जो यूजर्स को सभी डिमांड स्कोर पूरा करता है।
इस हाई परमॉर्मेंस स्मार्टफोन में हैवी गेम्स और मल्टी टास्किंग बहुत ही स्मार्टली किया जा सकता है, जो इसके क्वालिटी की पुष्टि करता है। इस स्मार्टफोन को बहुत ही हल्का और शानदार डिजाइन में पेश किया गया है, जिससे यूजर्स को फोन इस्तेमाल करते हुए किसी तरह के परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।
आइए देखते हैं क्या है Vivo V27 में ख़ास:
1. 6.78 इंच Full HD प्लस अमोलेड डिस्प्ले
2. 50MP + 8MP+ 2MP (मेगापिक्सल) रियल कैमरा और 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा।
3. 8GB /12GB RAM और 128GB/256GB ROM
4. Mediatek dimensity 7200 5G प्रोसेसर
5. 4600 mAh बैटरी
Vivo V27 विस्तार से जनिए:
Vivo का यह नया स्मार्टफोन नोबेल ब्लैक और मैजिक ब्लू कलर में मिलता है, जो बहुत ही लाइट वेट और मॉडर्न डिजाइन का है। विवो के इस स्मार्टफोन का एक वेरियंट 8GB RAM + 128GB और दूसरा 12GB RAM + 256GB ROM के साथ आता है।
अगर इसके कैमरे की बात करें तो अपने पिछले मॉडल्स के हिसाब से इसमें काफी बदलाव देखने को मिलता है और 50 MP ,8MP MP और 2 MP के रियर कैमरे के साथ साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है। इस स्मार्टफोन के लाजवाब कैमरे से फोटोग्राफी का और सेल्फी का अच्छा एक्सपीरियंस मिलता है।
World’s Best Camera Phone: Oppo ने पेश किया सबसे जबरदस्त कैमरा फोन, जो उड़ा देगा सबके होश
विवो का यह धांसू स्मार्टफोन Mediatek dimensity 7200 5G प्रोसेसर के साथ आता है, जो सभी प्रकार के गेमिंग और मल्टीटास्किंग में मदद करता है। यूजर्स के जरूरतों का काफी ख्याल रखा गया है, जो उनको अपनी ओर आकर्षित भी करता है।
Vivo V27 परफॉरमेंस:
विवो का ये स्मार्टफोन इतना स्मूथली परफॉर्म करता है कि किसी भी भारी भरकम काम को करने में यूजर्स को सोचने की जरूरत नहीं है और इसका बैटरी बैकअप भी अच्छा है, जो सफर में बैटरी बैकअप से होने वाली परेशानी से बचाता है। अगर आप भी अच्छी क्वालिटी के फोन लेना चाहते हैं, तो यह आपके बजट में काफी शानदार है ,जिसको आप ले सकते हैं।
Author: Akash Upadhyay
सिर्फ लड़कियों के लिए Nokia ने मार्केट में लाया सबसे धांसू मोबाइल फोन!