Amazon Big Offer Today: Samsung Galaxy Z Flip3 मिल रहा है आधे कीमत में, खरीदारों की लगी है होड़

Amazon Big Offer Today:फोल्डेबल मोबाइल के शौकीन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। वर्तमान दौर में फोल्डेबल मोबाइल का बहुत ज्यादा डिमांड है और लोग ऐसे मोबाइल को लेने के लिए होड़ में लगे है।

ऐसे में सैमसंग अपने  “सैमसंग गैलेक्सी Z Flip3 5G” फोल्डेबल मोबाइल पर 47% डिस्काउंट दे रही है, जो की ग्राहकों को अपनी ओर बहुत लुभा रही है।

गौरतलब है कि इस फोन की कीमत 95,000 रु. है लेकिन सैमसंग अपने ग्राहकों को भारी डिस्काउंट के साथ 49,999 रु. में बेच रही है।
Samsung Galaxy Z Flip3
आइए जानते है Galaxy Z Flip3 5G के बारे में–
1. 6.7″ इंच डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले
2. 8GB RAM/ और 128 ROM (स्टोरेज)
3. Snapdragon 888 octa-core प्रोसेसर
3. 12 MP + 12 MP रियर और 10 MP (मेगापिक्सल) फ्रंट कैमरा
4. 3300 mAh की पावरफुल बैटरी
Samsung Galaxy Z Flip3 5G की 6.7″ इंच की डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले जो कि 1080 X 2640 के साथ एक बड़े डिस्प्ले पर काम करती है। इसका डिस्प्ले कलर कॉन्ट्रास्ट हाई डेफिनिशन वीडियो के साथ देखने को बनता है।
अगर बात करें मेमोरी की तो 8 GB RAM के साथ यह आता है और 128 GB ROM (स्टोरेज) के कॉम्बिनेशन में यह मोबाइल उपलब्ध है।
इसका Snapdragon 888 octa-core प्रोसेसर मल्टीटास्किंग और गेमिंग में किसी भी तरह की रुकावट नहीं आने देता है। गेमिंग के साथ इसका प्रोसेसर बहुत ही शानदार परफोर्मेंस देता है और गेम का अच्छा एक्सपीरियंस होता है।
कैमरा की बात करें तो 12 MP + 12 MP की ड्यूअल रीयर कैमरा और 10 मेगापिक्सल का शानदार फ्रंट कैमरा मिलता है जिससे फोटोग्राफी और सेल्फी का अच्छा अनुभव मिलता है।
3300 mAh की नॉन–रिमूवल मिलती है जो डिस्प्ले के मुताबिक अच्छा बैकअप देती है, जो औसतन प्रयोग के अनुसार 12 घंटे का बैकअप देती है।
ऐसे में यदि आप भी फोल्डेबल मोबाइल लेना चाहते है तो आपके लिए ये बहुत बहुत अच्छा मौका है।
Author: Akash Upadhyay