एक बार फिर अपना जलवा बिखरने आ गया POCO का धांसू स्मार्टफोन्स POCO F5 5G, जाने इसकी कीमत और फीचर्स

POCO F5 5G: बहुत ही कम समय में स्मार्टफोन मार्केट में अपना नाम दर्ज कराने वाली कंपनी POCO ने बीते 9 मई को अपना नया स्मार्टफोन POCO F5 5G लांच किया। लांच होने के बाद से ही स्मार्टफोन यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

आज के दौर में स्मार्टफोन हर व्यक्ति की ज़रूरत बन चुका है, यह क्रेज युवाओं में कुछ ज्यादा ही है। समय-समय पर अलग-अलग स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने नए फोन को रिलीज करती रहती हैं। ऐसे में पोको ने भी अपना नया स्मार्टफोन बाजार में पेश किया है।

हम बात करते हैं बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन की तो POCO का यह स्मार्टफोन काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। आइए जानते हैं कि लॉन्च के बाद से ही यह स्मार्टफोन चर्चा में क्यों बना हुआ है, इसमें क्या खास फीचर्स है और उसकी कीमत क्या है।

 

POCO F5 5G

 

Xiaomi का बेस्ट कैमरा फोन, अब कैमरे की जरूरत खत्म करने आ गया है Xiaomi 13 Ultra!

POCO F5 5G Features and Price:

1. 6.67 इंच Full HD Plus डिस्प्ले
2. 64MP + 8MP + 2MP रियर कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा
3. Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर
4. 8 GB RAM और 256 GB ROM
5. Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम
6. 5000 mAh नॉन रिमूवेबल बैटरी

Poco F5 5G मोबाइल को 9 मई 2023 को लॉन्च किया गया था। यह फोन 60 Hz रिफ्रेश रेट 6.67-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है, जो 2400 X 1080 पिक्सल (FHD+) के रिज़ॉल्यूशन की पेशकश करता है।

डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास है। Poco F5 5G एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है। यह 8GB रैम 256 GB ROM आता हैै। POCO F5 5G एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और 5000mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी से लैस है।

Poco F5 5G 67W टर्बो चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Author: Akash Upadhyay

iPhone 15: रिलीज डेट, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस सब हुई लीक, देखें प्राइस, रिलीज डेट और फिचर्स!