OPPO K9x Pro: अपने बेहतर डिजाइन और लाइट वेट स्मार्टफोन बनाने के लिए मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपना नया Oppo K9x Pro स्मार्टफोन मार्केट में पेश करने का घोषणा कर दिया है। अगर बात करें हम Oppo के स्मार्टफोन के क्वालिटीज के बारे में तो सबसे पहले जो चीज हमारे दिमाग में आता है तो वो है कैमरा क्योंकि वह हमेशा से ही अपने कैमरा क्वालिटी को लेकर चर्चा में बना रहता है।
गौरतलब है कि Oppo ने हमेशा की तरह अपने यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपने इस नए स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जो बहुत ही हाई क्वालिटी के फोटोज निकालने में सक्षम है।
OPPO K9x Pro Top Features
1. 6.6 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले
2. 6 GB / 10 GB RAM और 64 GB / 128 GB / 256 GB ROM (इंटरनल स्टोरेज)
3. 108 MP + 16 MP + 8 MP + 5 MP (मेगापिक्सल) रियर कैमरा और 25 MP (मेगापिक्सल) का सेल्फी कैमरा
4. Qualcomm Snapdragon 870 5G प्रोसेसर
5. 6000 mAh की Li-Polymer बैटरी
OPPO K9x Pro की डिस्प्ले और कैमरा क्वॉलिटी
Oppo का नया Oppo K9x Pro स्मार्टफोन 6.6 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ मिलता है, जो Corning Gorilla Glass 6 के प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में शानदार कलर कॉन्बिनेशन देखने को मिलता है।
Oppo का यह स्मार्टफोन शानदार कैमरा से लैस है, जिसमें 108MP प्राइमरी सेंसर + 16MP + 8MP मैक्रो शूटर + 5MP डेप्थ लेंस आता है और इसके साथ साथ 25 MP (मेगापिक्सल) का फ्रंट कैमरा मिलता है, जो बहुत ही शानदार इमेज क्वालिटी देता है, जिससे यूजर्स को बेहतरीन फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस मिलता है।
OPPO K9x Pro स्मार्टफोन की प्रोसेसर, मेमोरी और बैटरी बैकअप
Oppo हमेशा सही अपने high-performing क्वालिटी स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है। इस बार इसके नए स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 870 5G प्रोसेसर मिलता है, जो Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा संचालित होता है।
Oppo का यह स्मार्टफोन गेमिंग और मल्टीटास्किंग के दौरान बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करता है, जिससे स्मार्टफोन यूजर्स को बहुत ही स्मार्ट ली काम करने में मदद मिलता है। 6 GB / 10 GB RAM और 64 GB / 128 GB / 256 GB ROM (इंटरनल स्टोरेज) के तीन वैरिएंट में मिलने वाले इस स्मार्टफोन में 6000 mAh की Li-Polymer बैटरी मिलता है, जो यूजर्स को लॉन्ग लाइफ बैटरी बैकअप देता है।
इस स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप इतना अच्छा है कि लगातार काम करने पर भी बार-बार स्मार्ट फोन को चार्ज करने की परेशानी से छुटकारा मिलता है।
यदि आप यह अच्छे बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन की तलाश में है तो यह स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है, जिसे आप जल्द से जल्द अपना बना सकते हैं।
Author: Akash Upadhyay