Oppo K15 5G: आ गया 108 मेगापिक्सल वाला Oppo का नया स्मार्टफोन, देखकर उड़ जायेगा होश

OPPO K15 5G: बेहतरीन डिजाइन और हाई परफॉर्मिंग स्मार्टफोंस हमें अपनी ओर आकर्षित जरूर करते हैं। हम जिस दौर में जी रहे हैं उसमें स्मार्टफोन की एक अहम भागीदारी है। एजुकेशन, जॉब, बिजनेस और अन्य लगभग सभी कामों में हमें स्मार्टफोन की जरूरत होती है।

कहीं ना कहीं स्मार्टफोन या यूं कहें कि गैजेट हमारे काम को काफी हद तक आसान बनाने का काम करते हैं। समय-समय पर स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने नए-नए मॉडल्स को बाजार में पेश करती रहती हैं। ऐसे में स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने भी बाजार में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है।

Oppo K15 5G के नाम से आने वाला या स्मार्टफोन अपने कैमरा और शानदार लुक की वजह से यूजर्स के बीच काफी चर्चा में बना हुआ है। Oppo अपने शुरुआती दौर से ही शानदार कैमरा क्वॉलिटी और बेहतरीन डिजाइन से यूजर्स के चर्चा का विषय बना रहा है।

खासकर ओप्पो अपने कैमरा क्वॉलिटी को लेकर हमेशा सही सफल रहा है, जिसके कारण Oppo को कैमरा फोन भी कहा जाता है। हम सब की आदत होती है कि जब हम कोई सुंदर दृश्य या कुछ अच्छा देखते हैं तो उसे अपने कैमरे में कैद जरूर करना चाहते हैं।

oppo k15 5g launch date in india

ऐसी स्थिति में अगर हमारे पास शानदार कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफोन हो, तो क्या ही कहना है। आइए नजर डालते हैं Oppo के इस नए स्मार्टफोन के खास फीचर्स पर।

Oppo K15 5G Top Features

1. 6.9-इंच का full HD Plus सुपर एमोलेड डिस्प्ले
2. 8GB / 10GB of RAM और 128GB / 256GB / 512GB ROM (इंटरनल स्टोरेज)
3. 108MP प्राइमरी लेंस + 32MP अल्ट्रा वाइड शूटर + 8MP माइक्रो सेंसर + 5MP डेफ्थ स्नैपर और 32MP मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
4. Qualcomm Snapdragon 865 Plus chipset (प्रोसेसर)
6. 6000 mAh Li–Polymer की नॉन रिमुवेबल बैटरी

Oppo K15 5G का डिस्प्ले और कैमरा क्वॉलिटी

Oppo का यह स्मार्टफोन 1080 x 2400 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.9 इंच के Full HD Plus सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7 से प्रोटेक्टेड होगा, जो डिस्प्ले को किसी भी धूल या खरोंच से दूर रख सकता है।

OPPO K15 5G क्वाड-लेंस के साथ रियर सेटअप में आ रहा है। इसमें 108MP प्राइमरी लेंस + 32MP अल्ट्रा-वाइड शूटर + 8MP मैक्रो सेंसर + 5MP डेप्थ स्नैपर शामिल है। इसकेे अलावा सेल्फी के लिए एक 32MP का फ्रंट-फेसिंग सेंसर भी है।

Oppo K15 5G का प्रोसेसर, मेमोरी और बैटरी लाइफ

OPPO K15 5G स्मार्टफोन 8GB/10GB रैम और 128GB/256GB/512GB स्टोरेज के हार्डवेयर के साथ आना चाहिए। डिवाइस की क्षमता को 512GB तक बढ़ाने के लिए एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी होना चाहिए। यह चिपसेट हाई और पावरफुल 5G प्लेटफॉर्म फीचर्ड चिपसेट है।

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट से पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6000 mAh की Li–Polymer वाला नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलती है।

Author: Akash Upadhyay