इंडिया में अब iPhone हो सकते है सस्ते, हर कोई अब ले सकता है iPhone बिना किसी टेंशन के!

iPhone 15: जब हम बात करते हैं सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन की तो सबसे पहले हमारे दिमाग में जो नाम आता है वो है iPhone, जिसका हमेशा से ही स्मार्टफोन मार्केट में दबदबा रहा है। जब भी किसी कंपनी का सबसे अच्छा स्मार्टफोन लांच होता है तो उसको सबसे पहले iPhone से कंपेयर किया जाता है।

इसका रीजन यह भी है कि Apple के मोबाइल्स वाकई शानदार फीचर्स और बेहतरीन डिजाइन के साथ आते हैं, जो एक पल में ही यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं।

फिलहाल अगर हम भारत की बात करें तो यहां हमेशा से ही iPhone लोगों को आकर्षित करता रहा है, या यूं कहें कि iPhone का होना एक सोशल स्टेटस भी माना जाता है।

गौरतलब है कि इन दिनों iPhone 15 को लेकर काफी अफवाहें है चल रही है और iPhone 15 चर्चा का विषय बना हुआ है। iPhone हमेशा से ही अपने नए स्मार्टफोंस सितंबर में लांच करती आई है, जिसकी वजह से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि iPhone का नया स्मार्टफोन आईफोन 15 भी सितंबर में ही लांच होगा।

 

TATA को मिला iPhone बनाने का कॉन्ट्रैक्ट

 

Trend Force की एक रिपोर्ट में यह बात भी निकल कर सामने आती है कि iPhone इंडिया में बनेंगे और इसका काम Tata को मिला है। iPhone इंडिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक और पब्लिक को Tata के प्रोडक्ट्स पर हमेशा से ही विश्वास रहा है।

रिपोर्ट में यह भी देखने को मिलता है कि Tata Pro Models तो नहीं बनाएगी लेकिन iPhone 15 और iPhone 15 Plus को बनाने का काम इसको मिला है और इसके डिस्ट्रीब्यूशन की जिम्मेदारी भी Tata की ही होगी।

Best Offer And Deals TodayCheck Now!

आख़िर कितना सस्ता हो सकता है iPhone

अब बात आती है कि iPhone इंडिया में बन रहे हैं तो क्या इसकी कीमतों में कोई गिरावट आने वाली है। ऐसे ऐसी खबरें आना आम बात है क्योंकि यह बहुत ही लाजमी सा सवाल है कि यदि भारत में iPhone बन रहे हैं तो इस पर लगने वाले टैक्स और इंपोर्ट से संबंधित कर भी कम हो सकते हैं।

हालांकि यह पहली बार नहीं है कि जब भारत में आईफोन बन रहे हैं, इससे पहले भी Foxconn अपने तमिलनाडु प्लांट में iPhone 12 का प्रोडक्शन कर चुका है और iPhone SE 3 को भी इंडिया में Wistron द्वारा बेंगलुरु में असेम्ब्ल किया गया है। लेकिन iPhone के कीमतों में ज्यादा अंदर देखने को नहीं मिलता है।

Best Offer And Deals TodayCheck Now!

iPhone बनाने अलग है उद्देश्य

Apple का हमेशा से ही यह उद्देश्य रहा है कि वह अपने कीमतों में ज्यादा समझौता ना करके अच्छे से अच्छा स्मार्टफोन और सिक्योर्ड हाई फीचर वाले हैंडसेट अपने यूजर्स को देना चाहती है। यह सबसे बड़ी वजह है कि iPhone यूजर्स हमेशा ही iPhone को तवज्जो देते हैं।

यह भी हो सकता है कि Tata के साथ मिलकर iPhone बन रहे हैं तो इसके आयात पर छूट मिलेगा और ऐसा हो भी सकता है कि भारत में इसकी कीमत में गिरावट भी देखने को मिले, बाकी अगर ऐसी कोई भी जानकारी सामने आती है तो हम उसके हिसाब से आपको जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे।

Author: Akash Upadhyay

इसी तरह के Technology से न्यूज पढ़ने के लिए आज ही हमें Google News पर Follow करें। Follow Me!

महवत्पूर्ण लिंक:

Best Offer And Deals TodayCheck Now!