Nord CE 2 Lite 5G: पिछले कई सालों से OnePlus के फोन धमाल पर धमाल करते हुए अपने यूजर्स का लागतार विश्वास जीतते आ रहे है। OnePlus के कस्टमर्स को उनके नए स्मार्टफोन मॉडल्स का बेसब्री से इंतजार रहता है। OnePlus के फोन पूरी दुनिया में अपने लुक्स, कैमरे और फीचर्स के लिए जाने जाते है।
सबसे ज्यादा फोनों की बिक्री में OnePlus का नाम शीर्ष में शामिल हैं। अगर आप भी OnePlus का 5G फोन लेने की सोच रहे है तो आज हम आप के बजट में OnePlus का सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे है।
Nord CE 2 Lite 5G स्मार्टफोन फीचर्स
OnePlus का नया स्मार्ट फोन Nord CE 2 Lite 5G लोगों को खूब पसंद आ रहा है। मार्केट में लॉच होने के बाद से इस स्मार्टफोन ने पूरे बाज़ार में तबाही मचा रखी है। इस फोन की मार्केट में एडवांस बुकिंग खूब जोरों-शोरों से चल रही है।
अगर इस फोन के फीचर की बात करे तो आपको 6.59 इंच का एक शनादर और बड़ा IPS LCD मिल जाता है। Nord CE 2 Lite 5G के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो Android v12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इस फोन को एक बढ़िया सपोर्ट मिल जाता है। इस फोन के प्रोसेसर की बात करे तो आपको इसमें Qualcomm Snapdragon 695 मिल जायेगा ।
★ बैटरी — 5000mAh
★ चार्जर — 33 वॉट का सुपर फास्ट चार्जर
★ आईपीएस एलसीडी — 6.59 इंच
★ बैक कैमरा — 64 MP + 2 MP + 2.4MP
★ फ्रंट कैमरा — 16 MP
★ ROM — 128 GB
★ RAM— 6 GB of RAM
★ Processor — 695 Snapdragon 5G
मोबाइल का कैमरा और बैटरी बैकअप
OnePlus के कैमरे बड़ी-बड़ी कंपनी के महंगे फोन को टक्कर देते नजर आते है। अगर हम OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के कैमरे की बात करे तो इस फोन के बैक कैमरे में आप को ट्रिपल कैमरे मिल जाते हैं, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 का है और 2 MP f/2.4, मैक्रो कैमरा, 2 MP f/2.4, डेप्थ कैमरा इसके अंदर लगाया गया है।
वहीं, इस फोन के सेल्फी कैमरे की बात करे तो आपको 16 MP का शानदार फ्रंट कैमरा मिल जायेगा। अगर हम इस फोन की बैटरी की बात करे तो आप को 500 MAH की एक बेहतरीन बैटरी मिल जाती है, जो की 33 W का फास्ट चार्जर को स्पोर्ट करती है।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के रेट की बात करें तो यह फोन आप को मार्केट में 18,000 का मिल जाएगा और अगर आप यह फोन ई-कॉमर्स खरीदी करते है तो आपको यह फोन 15,000 के लगभग मिल सकता है।
Author: Mohit Pandey