Nokia Phone 2023: एक समय था, जब फोन निर्माता कंपनी Nokia का मार्केट में एक तरफा राज हुआ करता था। हालिया दौर में देखें तो Nokia का स्मार्टफोन मार्केट से गायब सा हो गया है। हालांकि इसके कुछ फीचर्स फोन्स आज भी वैसे के वैसे बने हुए हैं, जिस पर यूजर्स का आज भी विश्वास बना हुआ है।
हाल ही में नोकिया ने अपने तीन फोन्स को मार्केट में पेश किया है, हालांकि यह फोन नोकिया के पुराने फोन्स के अपग्रेडेड वर्जन ही है। इसी के साथ कंपनी ने अपने स्मार्टफोन की लिस्ट में इन तीन मोबाइल को सामिल कर और बड़ा कर दिया है।
iPhone 15: रिलीज डेट, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस सब हुई लीक, देखें प्राइस, रिलीज डेट और फिचर्स!
Nokia के इस नए फीचर फोन्स में:
1. Nokia 106 2023
मोबाइल फोन यूजर्स को नोकिया के इस फोन को खरीदने के लिए सितंबर 2023 तक का इंतजार करना पड़ सकता है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फोन इस वर्ष सितंबर तक मार्केट में उपलब्ध होगा। हालांकि इस फोन निर्माता कंपनी की तरफ से कोई भी ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।
Nokia का यह फीचर फोन 1.8 इंच डिस्प्ले के साथ मिलेगा, जिसका रेजोल्यूशन 128×160 पिक्सल होगा। ख़ास बात है कि इसमें 800 mAh की बैटरी मिलेगी जिसकी बैटरी बैकअप बहुत ही अच्छी है। इसकी कीमत 1,999 रु. बताई जा रही है।
2. Nokia 105 (Upgraded)
ध्यान देने वाली बात है कि बीते साल 29 अप्रैल 2022 को नोकिया ने अपने Nokia 105 को लांच किया था और इस साल भी हाल ही में इसका अपग्रेडेड वर्जन को मार्केट में पेश करने जा रही है। इस फोन में आपको वह पुराने स्नेक गेम और टॉर्च भी मिलेगी जो पहले हुआ करती थी।
1.45 इंच डिस्प्ले के साथ मिलने वाले इस फोन में 800 mAh की बैटरी मिलती है। 11 मई को इस फोन को लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 1,448 रु. है।
3. Nokia 110 (Redesigned)
नोकिया ने ने इस फोन को ऑफिस अली अनाउंस कर दिया है, हालांकि इसके फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई की गई है। यह फोन पुराने Nokia 110 का अपग्रेड वर्जन है, जो 1.8 इंच के डिस्प्ले के साथ इसमें 0.3 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है। इसकी कीमत 1,990 रु. बताई जा रही है।
Author: Akash Upadhyay
एक बार फिर अपना जलवा बिखरने आ गया POCO का धांसू स्मार्टफोन्स POCO F5 5G, जाने इसकी कीमत और फीचर्स