NOKIA का नया 5G फोन, फीचर के बारे में जानते ही मार्केट भागते हुए जाएंगे खरीदने!

Nokia C50 5G: कंपनी अपने आप में खुद एक बड़े फोनों का बड़ा बाजार है। Nokia कंपनी के मोबाइल फोन्स विश्वसनीयता, क्वालिटी, भरोसे के साथ-साथ उसके फीचर्स के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं।

अगर आप भी Nokia कंपनी का एक शानदार फीचर्स से भरपूर फोन खरीदने की सोच रहे है तो आज हम को Nokia के नए फोन के बारे जानकारी देने वाले है। जिसके बाद आप इस फोन खरीदने के मार्केट भगाते हुए जाओगे या फिर तुरंत ऑनलाइन ऑर्डर कर बैठोगे।

  • बैटरी: 7600mAh
  • चार्जर: 33 वॉट का सुपर फास्ट चार्जर
  • आईपीएस एलसीडी: 6.8 इंच with 4K Resolution
  • बैक कैमरा: 108MP + 16MP + 5MP + 2MP
  • फ्रंट कैमरा: 23 MP
  • ROM:  256/512 GB
  • RAM: 8/12 GB of RAM
  • Processor: Snapdragon 888 5G

nokia c50 5g

Nokia C50 5G Full Specifications

हम किसी भी मोबाइल को लेने से पहले सबसे पहले उसकी बैटरी के बारे में देखते है, क्योंकि वह अगर कम हुई तो आप को बार-बार फोन चार्ज करना पड़ेगा। Nokia के नए फोन की C 50 की बात करे तो इस की बैटरी का 7600mAh का बेहतरीन और पावरफुल बैकअप है।

इस के साथ आप को Nokia C 50 फिंगरप्रिंट सेंसर और सुपर फास्ट चार्जिंग सुविधा देखने को मिल जाएगी । इस शानदार फोन के फीचर्स की बात करें तो आपको इसमें 6.8 इंच की आईपीएस एलसीडी देखने को मिलेगी जो कि 4K Resolution के साथ आती है।

इसके अलावा आप को इस शानदार स्मार्टफोन में Corning Gorilla Glass 7 Protection देखने को मिल जाएगी। इसके साथ ही आप को इस मोबाइल फोन में एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा और प्रोसेसर तो इस में शानदार Snapdragon 888 5G Processor देखने को मिलेगा।

Nokia C50 5G कैमरा क्वालिटी

Nokia C 50 के कैमरा क्वालिटी की बात तो आपको फोन के बैक में 4 कैमरे सेटअप देखने को मिलेंगे 108MP + 16MP + 5MP + 2MP इसके साथ ही आप को 23 MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। अगर इस शानदार मोबाइल फोन की कीमत की बात करे तो लगभग इस फोन की कीमत ₹33800 के आस पास होगी। बाकी इस मोबाइल का रियल प्राइस मार्केट में आने के बाद पता चल पाएगा।

Author: Mohit Pandey