Motorola लांच करने जा रहा है गजब का स्मार्टफोन… बारिश, धूल , मिट्टी इस फोन का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगी, मिनटों में चार्ज फोन!

Motorola Moto X40: Motorola के स्मार्टफोंस अपने एडवांस फीचर्स के चलते धीरे-धीरे सबकी पहली पसंद बनाते जा रहा है। एडवांस फीचर्स से लैस फोन बनाने की कड़ी में आगे बढ़ते हुए Motorola जल्द ही अपना एक और शानदार फोन मार्केट में उतरने जा रहा है।

यह फोन बाजार में आते ही यूजर्स की पहली पसंद बनने वाला है क्योंकि इस फोन की फास्ट चार्जिंग और वॉटरप्रूफ प्रोसेसर जनता को अभी खूब पसंद आने लगा है।

इस फोन का नाम Motorola Moto X40 होने वाला है, जो आधुनिक टेक्नोलॉजी से भरपूर रहने वाला है। Motorola X40, IP68 सर्टिफिकेशन के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

Motorola Moto X40

Motorola Moto X40 के शनदार फीचर्स के बारे में जानें

Motorola Moto X40: Motorola के इस अपकमिंग शानदार स्मार्टफोन की बात करें तो आपको इसमें 6.6-इंच की एमोलेड फुल एचडी डिस्प्ले मिल जाती है, जो कि चारों तरफ से कर्व्ड एज कोनों के साथ रहने वाली है। इस कमाल के फोन में आपको 18GB RAM के साथ 512GB का बेहतरीन स्टोरेज को देखने को मिलेगा।

अगर इस फोन के एंड्राइड सिस्टम की बात की तो आपको इस स्मार्टफोन में Android 13 OS सिस्टम देखने को मिलेगा। इसके साथ ही आपको इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 का प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इस फोन की मैन क्वाल्टी ये है कि ये स्मार्टफोन पानी , धूल, मिट्टी से खराब नहीं होने वाला है।

Nokia का शानदार स्मार्टफोन ,7500mAh की बैटरी खत्म करने में छूट जाएंगे आपके पसीने

फोन के फीचर के बारे में जानें

★ बैटरी — 5000mAh
★ आईपीएस एलसीडी — 6.6 इंच with 4K resolution
★ बैक कैमरा —50MP+ 50MP +12MP
★ फ्रंट कैमरा — 60MP
★ROM — 512GB
★ RAM— 18 GB
★ Processor — Snapdragon 8+ Gen 2 Processor

Motorola Moto X40 के कैमरे और बैटरी के बारे में जानें

मिली जानकारी के मुताबिक इस फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाता हैं। जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और इसमें 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरे के साथ— साथ 12MP का टेलीफोटो सेंसर लगा हुआ है।

इस शानदार स्मार्टफोन में आपको सेल्फी लेने के 60MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। वहीं, अगर इस फोन की बैटरी की बात करें तो आपको इस फोन में 5000 की पावरफुल बैटरी मिल जाती है। जिसको आप 68 w के फास्ट चार्जिंग के साथ मात्र कुछ मिनटों में चार्ज कर सकते है।

इस शानदार फोन में 24 घंटे पेट भर खेले Game, अगर हैंग हुआ तो कंपनी देगी पैसे वापस!

Motorola का Moto X40 स्मार्टफोन आपको अगले साल जनवरी के महीने में भारतीय बाजारों में देखने को मिल सकता है। जबकि इस साल के लास्ट महीने में चाइनीज मार्केट में ये फोन मिल जायेगा, हालाकि इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि की गई है।

Author: Mohit Pandey

इसी तरह के Technology से न्यूज पढ़ने के लिए आज ही हमें Google News पर Follow करें। Follow Me!

महवत्पूर्ण लिंक:

Best Offer And Deals TodayCheck Now!