Motorola का जबरदस्त स्मार्टफोन इसके आगे सब पड़ जाएंगे फीके, जाने कब होगी रिलीज़!

Moto Razr 40 Ultra: वर्तमान दौर स्मार्टफोन का दौर है, जिसमें स्मार्टफोन हमारे जीवन का एक हिस्सा बन चुका है। हर छोटी से छोटी जरूरत के लिए आज हम स्मार्टफोन का प्रयोग करते हैं। हर एक क्षेत्र में इसकी जरूरत बढ़ती जा रही है चाहे वह शिक्षा हो स्वास्थ्य या फिर कोई अन्य क्षेत्र हर जगह इसका महत्व बढ़ता जा रहा है।

इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखकर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। वैसे अलग-अलग स्मार्टफोन कंपनियां अपने यूजर के जरूरतों के मुताबिक स्मार्टफोन बनाती रहती हैं लेकिन मोटरोला एक बहुत ही विश्वसनीय स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी है जिसके स्मार्टफोन हमेशा से ही यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं।
ऐसे में Motorola लेकर आया है अपना ख़ास Moto Razr 40 Ultra स्मार्टफोन, आइए जानते है क्या ख़ास होने वाला है इस स्मार्टफोन में।
moto razr 40 ultra price

Moto Razr 40 Ultra Release Date:

 

वैसे तो बहुत सारी अफवाहें मोटोरोला कैसे स्मार्टफोन को लेकर आ रही हैं, जो कितना सही है यह किसी को नहीं पता। हालांकि दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी मोटरोला भारत में Moto Razr 40 Ultra की कीमत 1,39,990 रुपये होने की उम्मीद है। Moto Razr 40 Ultra के इस साल जून में लॉन्च होने की उम्मीद है।

Moto Razr 40 Ultra Features:

1. 6.73 इंच की P-OLED डिस्प्ले
2. 12 MP + 13 MP मेगापिक्सल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
3. Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर
4. 12 GB RAM और 512 GB ROM (इंटरनल स्टोरेज)
5. 3640 mAh Li-Polymer बैटरी

Moto Razr 40 Ultra Display And Camera Quality:

Motorola Razr 40 Ultra में 391ppi पिक्सल डेंसिटी का P-OLED है, जिसका साइज 6.73 इंच है। इस डिस्प्ले में 1080 x 2400 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन भी मिलता है, जो यूजर्स को हाई क्वालिटी पिक्चर सुनिश्चित करता है।
Motorola Razr 40 Ultra के बैक साइड में 50MP f/1.88 प्राइमरी कैमरा जोड़ा गया है। इस कैमरा सेटअप में डेप्थ शूटिंग और अल्ट्रा-वाइड एंगल व्यूइंग के लिए 12MP f/2.2 कैमरा और 50MP कैमरा मिलता है।
यह सेटअप दो शूटिंग मोड्स, डिजिटल ज़ूम, एक्सपोज़र कॉम्पेंसेशन, फेस डिटेक्शन और बहुत कुछ के साथ फोटोग्राफी का बेहतर अनुभव देता है। साथ ही सेल्फी के लिए इसके फ्रंट एंड पर 60MP का कैमरा मौजूद है

Moto Razr 40 Ultra Processor, Battery Life:

 
Motorola Razr 40 Ultra में Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट, eight-core प्रोसेसर (1-core, Cortex X2 + Cortex A510, 4-core + 3-core, Cortex A710) लेआउट और 12GB RAM है, जो लगातार परफोर्मेंस को सुनिश्चित करता है।
अपने ग्राफिकल आउटपुट के लिए, ब्रांड ने एड्रेनो 730 जीपीयू स्थापित किया है। Motorola Razr 40 Ultra की इंटरनल स्टोरेज 512GB है, जिसे और बढ़ाया नहीं जा सकता है। हालाँकि, इस मेमोरी के अंदर, यूजर्स वीडियो, म्यूजिक और इमेजेस रख सकते हैं।
Motorola Razr 40 Ultra में 3640mAh की बैटरी दी गई है। यह नॉन-रिमूवेबल और ली-पॉलिमर सेल है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है।
Author: Akash Upadhyay