Moto G71s: आज के समय में स्मार्टफोन हर व्यक्ति का जरूरत बन चुका है, जिसके द्वारा छोटे से छोटा काम और बड़े से बड़ा काम भी कम समय में बहुत ही आसानी से किया जा सकता है। स्मार्टफोन का युवाओं में क्रेज देखने को मिलता है।
स्मार्टफोन आज के समय में शिक्षा स्वास्थ्य और अन्य सभी क्षेत्रों में भी प्रयोग किया जा रहा है, जिसकी वजह से इसकी पहुंच लगभग सभी तक हो जाती है।
इन्हीं सब जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भारत में बहुत ही जल्द Moto अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। आइए जानते हैं कि Moto के इस नए स्मार्टफोन में आपको क्या कुछ खास मिलने वाला है।
Moto G71s Release Date and Price
इस समय मोटो के इस स्मार्टफोन के कीमत को लेकर बहुत सारी अफवाहें हैं हालांकि भारत में Moto G71s की कीमत 19,790 रुपये होने की उम्मीद है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Moto G71s को 22 Sep, 2023 को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
Moto G71s Specifications
1. 6.6 इंच का एमोलेड डिस्प्ले
2. 50 MP + 8 MP + 2 MP (मेगापिक्सल) का रीयर कैमरा और 16 MP (मेगापिक्सल) का फ्रंट कैमरा
3. Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर
4. 8 GB RAM और 128 GB ROM (इंटरनल स्टोरेज)
5. 5000 mAh की Li–Polymer बैटरी
Moto G71s Display and Camera Quality
Moto G71s के फ्रंट फेस पर 6.6 इंच की AMOLED टाइप फ्रंट स्क्रीन लगाई गई है। इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और यह 120Hz का हाई रिफ्रेश रेट के साथ मिलने वाला है। इसके अलावा, स्क्रीन की picture quality 2400 x 1080 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन और 399ppi पिक्सेल डेंसिटी पर भी निर्भर करती है।
Moto G71s के बैक साइड में एक 50MP f/1.8 वाइड-एंगल मेन शूटर उपलब्ध है। इसके साथ 8MP f/2.2 अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर और 2MP f/2.4 मैक्रो शूटर है। यह ट्रिपल-कैमरा सिस्टम LED फ्लैश से लैस है और यह OIS तकनीक को भी सपोर्ट करता है। Moto G71s के फ्रंट एंड के लिए, यूजर्स को 16MP f/2.2 अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर मिलता है।
Moto G71s Processor, Memory and Battery Backup
Moto G71s Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर, 8 GB RAM और डुअल क्रियो 660 लेआउट से बने ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलता है। स्मार्टफोन अपने एड्रेनो 619 जीपीयू केे लिए सुंदर ग्राफिक्स भी प्रदान करता है।
एक नॉन रिमूवेबल, 5000mAh बैटरी Moto G71s को चलाने के लिए ऊर्जा प्रदान करती है। यह एक Li–Polymer-टाइप बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलोजी को भी सपोर्ट करती है।
स्टोरेज के लिए, Moto G71s को 128GB की इंटरनल मेमोरी के साथ शामिल किया गया है। इस डिवाइस में 1TB तक मेमोरी एक्सपेंशन का फीचर भी मिलता है। Moto G71s की संगत कनेक्टिविटी विशेषताएं 5G, USB टाइप-सी, ब्लूटूथ v5.1, मोबाइल हॉटस्पॉट, 4G VoLTE, वाई-फाई और A-GPS हैं।
Author: Akash Upadhyay
इसी तरह के Technology से न्यूज पढ़ने के लिए आज ही हमें Google News पर Follow करें। Follow Me!
महवत्पूर्ण लिंक:
Best Offer And Deals Today: Check Now!