12th Pass Jobs: भारतीय डाकघर (पोस्ट ऑफिस) 12828 GDS पदों पर भर्ती, जाने कैसे करें Apply!

12th Pass Jobs:  भारतीय डाकघर में 12828 पदों पर वेकेंसी जारी किया गया है, आइये जानते हैं की कैसे और क्या है प्रक्रिया इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए।

यहाँ दी गयी जानकारी Post Recruitment 2023 के बारें में Indian Post Office के आधिकारिक साइट से लिया गया हैं, आप वहां जाकर चेक कर सकते है।

Qualification: 10th Pass & 12th Pass आपको अधिक और सटीक जानकारी इनके आधिकारिक वेबसाइट और निचे दिए गए नोटिफिकेशन से पता लग सकता है।

किन किन पद पर नीकली हैं वेकेंसी:

Post Recruitment 2023 Total Vacancy – 12828 पद पर

तीन पदों पर बहाली निकली गयी हैं, जिसमें GDS, BPM और ABPM है, अभ्यार्थी समय से पहले आवेदन कर दें।

Important Dates

Opening Date: 22-05-2023
Closing Date: 11-06-2023

Age Limit: 40 years

Selection Process:

आपको बता दे की इसका सिलेक्शन प्रोसेस मेरिट बेस के आधार पर होगा, जयदा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते है।

Salary

आपको बता दे 10,000 – 29,380/- प्रतिमाह India Post Job Salary रहेगा।

आवेदन कैसे करें (How to Apply)

इच्छुक उम्मीदवार Online आवेदन कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए India Post Job Apply Online लिंक पर क्लिक करें, कृपया इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले इस सीधी भर्ती का ऑफीशियल India Post Notification जरूर चेक करें।

(Application Fees)

Gen/OBC/EWS: 1000/- & SC/ST/PWD/Women: 0/- ज्यादा जानकारी के लिए Official वेबसाइट खोलें।

नोट – आप इंडिया पोस्ट भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस सरकारी नौकरी के नोटिफिकेशन को देख सकते हैं। कृपया अपने दोस्तों के साथ इस रोजगार समाचार की जानकारी साझा करें और उनकी सरकारी नौकरी प्राप्ति में मदद करें। हिंदी में अन्य सरकारी नौकरी की नि: शुल्क जॉब अलर्ट प्राप्त करने के लिए दैनिक रूप से TheLivePost पर जाएं।

Apply Link: Click Here

Official Notification: Click Here

Author: Rahul Singh