IPL 2023: आज KKR से भिड़ेगी RCB की टीम, जानिए दोनों टीमों की संभावित 11 और पिच रिपोर्ट!

IPL 2023 में गुरूवार को फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली RCB का सामना नितीश राणा की KKR से होगा। जहाँ अपने पिछले मुकाबले में आरसीबी की टीम ने मुंबई इंडियंस पर एक बड़ी दर्ज की थी। वहीं KKR की टीम को पंजाब किंग्स के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

ऐसे में जहाँ कोलकाता (KKR) की टीम IPL 2023 में अपने पहले जीत की तलाश में मैदान पर उतरेगी, वहीं बेंगलोरे (RCB) की टीम अपने जीत के लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी।

गौरतलब है कोलकाता की टीम के लिए ये साल अभी तक अच्छा नहीं घट रहा है। आईपीएल के शुरुआत में KKR के कप्तान श्रेयश अय्यर के चोटिल होने की खबरें आयी थी और ऐसा माना जा रहा था की वो आईपीएल के दूसरे हाफ में टीम के साथ जुड़ जायेंगे।

पर अब इस बात की पुस्टि हो चुकी है की वो इस साल होने वाले IPL 2023 में नहीं दिखाई देंगे। इसके साथ ही उनका जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल खेलने पर भी संदेह बरकार है। ऐसे में अब KKR के लिए आईपीएल 2023 में पुरे सीजन नितीश राणा ही कप्तानी करते नजर आएंगे।

कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11?

ये हो सकती है RCB की प्लेइंग 11 

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आकाशदीप, अनुज रावत, मोहम्मद सिराज, डेविड विली, हर्षल पटेल और कर्ण शर्मा

ये हो सकती है KKR की संभावित 11

रिकूं सिंह, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, रहमनउल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वरूण चक्रवर्ती और उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर और टिम साउदी

पिच रिपोर्ट क्या कहता है?

कोलकाता के ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अनुकूल मानी जाती है और ऐसे में इस मैदान पर एक हाई स्कोरिंग मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है। बता दें की इस पिच पर पहले पारी में एवरेज स्कोर भी 170 से ऊपर है।

अभी जिस तरह से आईपीएल की गति है वैसे में अगर इस मैदान पर बाद में बलबाजी करने वाली टीम को 185+ का स्कोर चीज करना पड़े तो हैरानी नहीं होगी।

इनपर होगी सबकी निगाहें

विराट कोहली 

पिछले मैच में आरसीबी के जीत के हीरो रहे विराट कोहली पर एक बार फिर से सबकी निगाहें होंगी। फैंस को फिर से कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर विराट से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

आंद्रे रसल

कोलकाता की टीम के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक आंद्रे रसेल पर भी आज सबकी नजरे होंगी। कोलकाता के इस ग्राउंड पर रसेल का रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है। इसलिए अगर KKR को इस मुकाबले को जितना है तो रसेल का चलना आज बहुत ज्यादा जरुरी होगा।