IPL 2023 LATEST POINTS TABLE: LSG की जीत के बाद पॉइंट टेबल में बड़ा उलटफेर, अब ये टीम पहुंची टॉप पर!

 

लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम की जीत के बाद IPL 2023 LATEST POINT TABLE में बड़ा बदलाव आया है।

बता दें की LSG की टीम ने 1 अप्रैल को खेले गए IPL 2023 के तीसरे मुकाबले में DC को 50 रनों से करारी शिकस्त दी थी जिसका लखनऊ को काफी फायदा हुआ है।

गौरतलब है की LSG की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रनों का स्कोर बनाया था जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 9 विकेट खोकर सिर्फ 143 रन ही बना पायी थी।

लखनऊ की तरफ से मायर्स ने सबसे अधिक 38 गेंदों में तेज तरार 73 रनों की पारी खेली थी।

वहीं लखनऊ की तरफ से मार्क वुड ने सबसे अधिक 5 विकेट लेकर LSG की जीत की रह को आसान बना दिया था। वहीं दिल्ली के लिए वार्नर ने अर्धशतक बनाया जबकि बाकि बल्लेबाजों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया।

वहीं 1 अप्रैल को हुए आईपीएल के पहले मुकाबले में PKBS की टीम ने 191 रनों का स्कोर बनाया था जिसके जवाब में KKR की टीम ने 7 विकेट खोकर 146 रन बनाये।

गौरतलब है की मैच के दौरान हुए लाइट्स की प्रॉब्लम के कारण, ये मुकाबला 16 ओवर्स का कर दिया गया था। इस मुकाबले में पंजाब की टीम को 7 रनों से जीत मिली थी।

IPL 2023 LATEST POINTS TABLE AFTER DC VS LSG MATCH

दिल्ली की टीम को 50 रनों के बड़े अंतर से हराने का फायदे सीधे तौर पर लखनऊ की टीम को हुआ है और अब LSG की टीम IPL 2023 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गयी है।

इसके साथ ही IPL के पहले मुकाबले में CSK को हराने वाली गुजरात टाइटंस की टीम दूसरे नंबर पर है तथा पंजाब किंग्स की टीम तीसरे नंबर पर है। वहीं नवें और 10 वें पायदान पर CSK और DC की टीम है।

ये भी पढ़ें – IPL के इतिहास में 200 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज