पिछले साल IPL में जब 2 नई टीमों का एलान हुआ था तब किसी ने नहीं सोचा था की उन्हीं 2 नई टीमों में से कोई 1 टीम IPL 2022 की विजेता बनेगी। खासकर गुजरात टाइटंस को लेकर अधिकतर क्रिकेट के जानकार उसे टॉप 4 में भी नहीं बता रहे थे।
पर हुआ ठीक इसके उल्टा और हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने सभी को चौकाते हुए आईपीएल 2022 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस साल भी गुजरात की टीम की शुरआत शानदार रही है।
जहाँ गुजरात की टीम ने IPL 2023 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराया वहीं दिल्ली कैपिटल्स (DC) को उन्हीं के घर दिल्ली में 6 विकटों से हरा दिया।
अब 2 मुकाबले जितने के बाद एक बार फिर से गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर पहुंच गयी है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अब बहुत से लोग ये बातें कर रहे हैं की कहीं गुजरात इस साल भी IPL की ट्रॉफी तो नहीं जितने वाली।
गुजरात इस साल भी IPL की ट्रॉफी जीतेगी या नहीं, ये तो इस साल मई के आखिर तक जरूर पता चल जायेगा। पर आईये हम ये समझने की कोशिश करते हैं की आखिर ऐसा लोग कह क्यों रहे हैं की गुजरात टाइटंस इस साल भी खिताब जीत सकती है।
दरअसल ट्विटर पर एक यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा की गुजरात की टीम ने पिछले वर्ष जितने मुकाबले जीते उसमे 9 बार अलग-अलग खिलाड़ियों को मैं ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। इस लिस्ट में शमी, गिल, राशिद, मिलर, फर्गुसन, साहा, साई सुदर्शन और तेवतिया का नाम है।
Shami won POTM
Ferguson won POTM
Gill won POTM
Hardik won POTM
Miller won POTM
Rashid won POTM
Tewatia won POTM
Gill won POTM
Saha won POTM
Miller won POTM
Hardik won POTM
Rashid won POTM
Sai Sudharsan won POTM9 different POTM award for Gujarat from IPL 2022.
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 4, 2023
इस साल भी पहले मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड राशिद खान को मिला तो दूसरे में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड साई सुदर्शन के नाम रहा। ऐसे में हम ये देख सकते हैं की ये टीम किसी 1 खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है।
हर मुकाबले में गुजरात टाइटंस के लिए एक नया हीरो निकलकर सामने आता है। IPL की बड़ी टीमें जैस आरसीबी (RCB), सीएसके (CSK) और एमआई (MI) की टीम अपने मुख्य खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कुछ ज्यादा ही निर्भर होती है।
पर गुजरात टाइटंस की टीम के साथ ऐसा नहीं है, इसलिए अगर गुजरात की टीम इस साल आईपीएल का खिताब बचाने में सफल हो जाती है तो ज्यादा हैरानी की बात नहीं होगी।