[IAS Interview Questions] भारत के अधिकांश युवाओं का सपना संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) के एग्जामों को पास करने का होता है, जिसके लिए युवा अपनी ओर से काफी मेहनत करता है।
हर साल लाखों UPSC Aspirants संघ लोक सेवा आयोग UPSC की परीक्षा देते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही छात्र इस में सफल हो पातें हैं।
सफल छात्रों की कहानी को जानने के लिए आप कहानी पर क्लिक करें, इनकी सफलताओं की कहानी जानकार आप भी प्रेरित हो जायेंगे।
दरसल यह परीक्षा तीन चरणों में होता है पहला चरण जिसको Prelims, दूसरा Mains ओर तीसरा Interviews Round होता है।
Interviews Round UPSC का सबसे कठिन एग्जामों में से होता है, यहां ऐसे सवाल पूछे जातें है जो आपके बौद्धिक , तार्किक और सामाजिक क्षमताएँ पर निर्भर करती है। आप किस प्रकार उतर Interviewer के सामने रख पातें हैं।
Advertisement
आज हम आपके लिए इसी तरह के (IAS Interview Questions) के प्रश्न लेकर आएं है, हालांकि ये Interview में नहीं पूछे जा सकते हैं लेकिन इससे आपको प्रैक्टिस जरूर हो जाएगा।
सवाल: कौन सी मछली एक आँख खोल कर सोती हैं?
जवाब: डॉल्फिन
सवाल: भारत में रविवार की छुट्टी मिलने के पीछे किसका संघर्ष हैं?
जवाब: राव बहादुर नारायण मेघाजी लोखंडे
सवाल: किस राज्य को मसालों का बगीचा कहा जाता है?
Advertisement
जवाब: केरल
सवाल: ऐसा कौन सा खाना है जो कभी सड़ता नहीं?
जवाब: शहद
सवाल: ऐसा कौन सा शब्द है, जिसमें फूल, फल और मिठाई तीनों आते हैं?
जवाब: गुलाब जामुन
सवाल: शरीर के कौन से हिस्से पर पसीना नहीं आता?
Advertisement
जवाब: होंठ
सवाल: ग्रेजुएशन को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब: ग्रेजुएशन को हिन्दी मे स्नातक कहते हैं।
सवाल: लोटा को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
जवाब: मेटालिक पॉट
और जानें: भारत में सबसे पहले आधार कार्ड किसका बना था?
और जानें: किस देश में चुइंगम चबाने पर बैन है?
<< Previous Next>>