[IAS Interview Questions] आईएएस इंटरव्यू के प्रश्न बहुत ट्रिकी और सोचने वाले होते हैं। एक आईएएस बनने की पीछे कई सालों का संघर्ष रहता है। मगर एक आईएएस बनने पर जो ख्याति लोगों और समाज से मिलती है उसका एक अलग एहसास होता है।
UPSC Aspirants की तैयारी के सफर में न जाने कितने ऐसे मोड़ या पड़ाव आते है जहाँ उनकी परिस्थितियां उनकी तैयारी पर भारी पर जाती हैं।
लेकिन आपने बहुत से ऐसे IAS की सफलताओं की कहानी को पढ़ा होगा, जिन्होंने अपने परिस्थितियों से लड़कर अपने IAS बनने के सपने को साकार किया।
ऐसे IAS जो परिस्थितियों से लड़कर IAS बनें उनकी कहानी को जानना और पढ़ना चाहतें हैं तो कहानी पर क्लिक करें।
अपनी मंजिल को भुलाकर जिया तो क्या जिया,
है दम तुझमें तो उसे पाकर दिखा,
लिख दे खून से अपनी कामयाबी की कहानी
और बोल उस किस्मत को है दम तो मिटा के दिखा।
Advertisement
भारत में सबसे कठिन एग्जामों की सूचि में UPSC शीर्ष स्थान पर है। UPSC का एग्जाम अन्य एग्जाम की तरह नहीं होता इसमें अभ्यर्थियों से तार्किक , बौद्धिक , सामाजिक तथा अन्य कई तरह के प्रश्न पूछे जातें हैं।
और इनका सही जवाब देना बहुत कठिन होता है, आज हम ऐसे ही कुछ प्रश्न (IAS Interview Question) के आपके सामने लाया हूँ। देखते हैं आप कितना सही उत्तर बता पाते हैं?
सवाल: ऐसा कौन सा वैज्ञानिक था जिसका दिमाग चुरा लिया गया था?
जवाब: अल्बर्ट आइंस्टीन ( थॉमस हर्वे ने चुरा लिया था)
सवाल: सौ रुपये के नोट पर कितनी भषाएँ लिखी होती है?
जवाब: 17
Advertisement
सवाल: किस देश में चुइंगम चबाने पर बैन है?
जवाब: सिंगापूर
सवाल: कौन से जानवर सोते वक्क्त हाथ पकड़कर सोते है?
जवाब: समुंद्री ऊदबिलाव
सवाल: बैंक और पुलिस को हिंदी में क्या कहते है?
जवाब: बैंक को हिंदी में अधिकोष और पुलिस को हिंदी में राजकीय जान रक्षक
Advertisement
सवाल: जिस जिले में आप एसपी है, वहां किसी ब्राह्मण लड़की से प्यार हो जाए जिससे सांप्रदायिक भावनाएं आहत हो तो क्या करेंगें?
जवाब: मैं सबसे पहले उन लोगों से बात करूंगा, जिन लोगों को इससे दिक्कत है। मैं इस पूरे मामले को बातचीत और शांति के साथ निपटाना पसंद करूंगा। पूरे प्रकरण में, मैं कहीं भी पुलिस बल का प्रयोग नहीं करूंगा क्योंकि ये मेरा निजी मसला होगा।
सवाल: इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करना सही है?
जवाब: इस सवाल के जवाब में कैंडिडेट्स ने कहा- प्रयागराज नाम के पीछे पुराना इतिहास है। 600 साल तक इलाहाबाद नाम रहा है। लेकिन मुझे लगता है नाम बदलना किसी समस्या का समाधान है। नाम बदलने के अलावा भी देश में कई काम हैं।
सवाल: उस देश का नाम बताएं जहाँ रहते हैं केवल 27 लोग?
जवाब: इस देश का नाम सीलैंड है, जो इंग्लैंड के सफोल समुद्र तट से करीब 10-12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां का पूरा क्षेत्रफल महज एक टेनिस कोर्ट के बराबर है। जबकि इस देश की कुल आबादी 27 लोगों की है।
और जानें: किस देश के 20 हजार के नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर छप चुकी है?
और जानें: भारत में सबसे पहले आधार कार्ड किसका बना था?