Vindu Dara Singh: लीजेंड एक्टर दारा सिंह के पुत्र विंदू दारा सिंह ‘करण‘ ने 1994 में अपने बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 1996 में अपना पंजाबी फिल्म रब दियां रक्खा में काम किया , जिसका डायरेक्शन खुद उनके पिता ‘दारा सिंह‘ ने किया था।
उन्होंने सलमान खान के साथ ‘गर्व ‘, मैंने प्यार क्यों किया ‘ और ‘पार्टनर‘ जैसी फिल्में की है। फिल्मों में विंदू दारा सिंह ने खूब पहचान बनाने की कोशिश की पर उनकी मेहनत रंग नहीं लाई पाई और उन्हें बॉलीवुड की दुनिया में सफलता नहीं मिली।
लेकिन विंदू दारा सिंह का सीरियल की दुनिया में सिक्का खूब जमकर चल पड़ा , उन्होंने टीवी की दुनिया में ‘हनुमान जी ‘ का किरदार निभा का लोगों के दिल में एक विशेष जगह बनाई। विंदू ने टीवी सीरियल ‘जय वीर हनुमान’ में हनुमान का किरदार निभाया था।
ठीक वैसे ही, जैसे रामानंद सागर की ‘रामायण’ में उनके पिता दारा सिंह ने हनुमान जी किरदार निभाया था। उन्होंने एक चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि “ मैंने अपने पिता से प्रेरित होकर टीवी पर हनुमान जी का रोल अदा किया था। टीवी पर सबसे लंबे समय तक हनुमान का रोल मैंने ही निभाया है।“
‘बिग बॉस ‘ के तीसरे सीजन में नजर आए थे
विंदू दारा सिंह बिग बॉस के तीसरे सीजन में नजर आए थे और वह इस सीजन के विनर भी रहे थे। एक्टर विंदू दारा सिंह की लाइफ में सब बढ़िया चल रहा था पर 2013 में उनका नाम आईपीएल के मैच फिक्सिंग से जोड़ा गया था। उनको फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार भी कर लिया गया था, हालाकि बाद में उन्हें लोकल कोर्ट से आसानी से जमानत मिल गई थी।
इस एक्टर ने अपने जीवन में दो शादियां की है। पहली पत्नी फाराह नाज से तलाक के बाद 2006 में उन्होंने डिना उमारावो से शादी कर ली थी।
Author: Mohit Pandey