Upcoming Web Series Amazon Prime: आ रही है धमाकेदार वेब सीरीज, जानें सब कुछ!

Upcoming Web Series Amazon Prime: साल 2023 एक ऐसा साल बनने जा रहा है जो दर्शकों के लिए मनोरंजन की दुनियां से भरा पड़ा होगा, तो हम आज बात करेंगे जाने माने ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम पर आने वाले वेबसेरीज़ के बारे में जो आपके लिए एक से बढ़कर एक एंटरटेनिंग होंगी।

 

बता दें आने वाले कुछ महीने अमेज़न प्राइम के उपभोक्ताओं के लिए बहुत सुनहरे होने वाले है जो एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर देखने को मिलेंगे, ढेरों थ्रिल, एक्शन, रोमांस और सस्पेन्स के लिए प्राइम के यूजर अपनी कुर्शी को बांध लें क्योंकि एक से बढ़कर एक वेबसेरीज़ जल्द ही अमेज़न प्राइम पर देखने को मिल सकता है।

अमेज़न प्राइम पर आने वाली वेबसेरीज़ की हमने एक लिस्ट बनाई है जिसका इंतज़ार दर्शकों को बेशब्री है।

 

new web series amazon prime hindi

 

List of Upcoming Web Series Amazon Prime:

1. द फैमिली मैन 3

मनोज बाजपेयी की थ्रिलर सीरीज़ द फैमिली मैन सीज़न 3 ओटीटी प्लेटफार्म पर जल्द ही देखने को मिल सकती है।खुद द फैमिली मैन के मुख्य अभिनेता मनोज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फ़ैमिली मैन 3 की रिलीज़ की तारीख पर एक अपडेट साझा किया,जिससे उनके फैन्स में सीजन 3 को लेकर और उत्साह बढ़ गया।

खुद के ट्विटर अकाउंट स्टार मनोज बाजपेयी ने लिखा, “परिवार के साथ आ रहा हूं… स्वागत नहीं करोगे हमारा?” जिससे उनके फैन्स बहुत खुश हुए और सीजन 3 के लिए उत्साहित हो गए।

Karan Deol Wedding: सनी देओल के बड़े बेटे जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले है, इस बड़े परिवार के साथ जुड़ेंगे संबंध!

2. मिर्ज़ापुर 3

भारत मे वेबसेरीज़ की दुनियां में तहलका मचाने वाली वेबसेरीज़ मिर्जापुर के पॉपुलैरिटी से कोई अंजान नही है । सीजन one और two ने खूब वाहवाही बटोरी ऐसे में फैन्स को इंतजार है मिर्जापुर के सीजन three के जिसको लेकर दर्शकों में मिर्जापुर सीजन three को लेकर तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

गुड्डू पंडित,कालीन भैया,मुन्ना भैया और शुक्ला जैसे किरदारों ने लोगों के दिल मे अपने कलाकारी से जगह बनाई और मिर्जापुर के पहले दो सीजन सुपर हिट रही। एक्शन, ड्रामा, मारकाट, डायलॉग और एडल्ट कंटेंट से भरपूर मिर्ज़ापुर वेबसेरीज़ ने वेबसेरीज़ की दुनियां में एक अलग मकान हासिल की है यही वजह है जो लोग मिर्ज़ापुर के अगले सीजन के इंजतार कर रहे हैं।

बता दे मिर्जापुर 3 की तैयारी लगभग पूरी हो गई है और इसे 2023 में जल्द ही कुछ नया सुनने को मिलेगा ।फैन्स के इंतज़ार की घड़ी अब पूरी हो गई है। सीजन 3 मिर्जापुर के सीजन 2 के फॉलोअप स्टोरी के कहानी के रुप में आगे बढ़ेगी।

3. मेड इन हैवन

रोमांटिक ड्रामा सीरीज मेड इन हैवन जिसका निर्देशन फिल्मकार ज़ोया अख्तर और रीमा कागती ने किया है उसका दूसरा सीजन जल्दी ही अमेज़न प्राइम पर देखने को मिल सकता है।

फिल्मकार जोया अख्तर और रीमा कागती की रोमांटिक ड्रामा सीरीज मेड इन हेवन जल्द ही इसका दूसरा सीजन लेकर आएगी। इसका प्रीमियर 8 मार्च, 2019 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर हुआ और इसके 9 एपिसोड हुए।

दूसरे सीज़न पर काम अप्रैल 2020 में शुरू हुआ था लेकिन COVID-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। शो के दूसरे सीज़न के लिए फिल्मांकन अप्रैल 2022 में लपेटा गया था।

मेड इन हैवन के कास्ट कुछ रस प्रकार हैं।

शोभिता धूलिपाला ,अर्जुन माथुर,कल्कि कोचलिन, जिम सर्भ, शिवानी रघुवंशी और शशांक अरोड़ा हैं। बता दे इसका पहला सीजन 2019 में आया था जिसके कुल 9 एपिसोड थे।

Author: Akarsh Mishra

Upcoming Web Series Manoj Bajpayee: मनोज बाजपेयी का धमाकेदार का वेब सीरीज, जानें सबकुछ!