The Kerla Story Box Office: तमाम प्रकार के विरोध और विवादों से घिरने के बाद आखिरकार सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘द केरल फाइल‘ 5 मई को सिनेमाघरों मे रिलीज हो गई है। सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद पहले दिन से ही फिल्म को खूब प्यार मिल रहा है।
इस फिल्म की कहानी चार महिलाओं पर आधारित है जो अपना धर्म परिवर्तन कर के हिन्दू से मुस्लिम बन जाती है और बाद में आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल हो जाती है। ‘द केरल स्टोरी’ में दिखाया गया है कि केरल की 32 हज़ार लड़कियां इस्लाम कबूल करती है और आतंकी संगठन में सम्मिलित हो जाती है।
इस फिल्म का ट्रेलर जारी होने के बाद कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी की यूथ विंग डीवाईएफआई और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की युथ लीग इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग कर रहे थे।इन सब विवाद के बीच में फिल्म रिलीज के पहले दिन फैंस का रिस्पांस गजब का रहा। पहले दिन बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन बढ़िया रहा ।
पहले दिन कितना रहा फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:
सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी ‘द केरल स्टोरी‘ को पहले पहले दिन को खूब ढेर सारा प्यार मिल रहा है। सिनेमा प्रेमी फिल्म की तारीफ खूब जमकर कर रहे हैं और इसे रियल बेस्ड स्टोरी बता रहे हैं।
इसके साथ ही फिल्म का पहले दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का डाटा भी सामने चुका है। केरला स्टोरी’ ने ओपनिंग डे पर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 8.3 करोड़ रुपयों की शानदार कमाई करने में सफल रही है।
वहीं, अब दूसरी तरफ वीकेंड पर फिल्म का अच्छा कलेक्शन करने की उम्मीद लगाई जा रही है। इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी ने अहम रोल में है।
Author: Mohit Pandey
The Kerala Story धर्म विशेष की कहानी, बढ़िया पठकथा और कमजोर किरदार से सजी है फ़िल्म!
The Kerla Story Box Office कलेक्शन डेली जानने के लिए आज ही हमें Google News पर फॉलो करें। Follow Me!
आप हमारे डेली डील्स वाले चैनल से भी जुड़ सकते है, जहाँ आपको Daily अमेज़न के Offer के बारे में जानकारी मिलेगी। आपको निचे दिए गया चैनल पर जाकर ज्वाइन होना है।
महवत्पूर्ण लिंक:
Best Offer And Deals Today: Check Now!