Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai: बॉलीवुड के सबसे उम्दा एक्टर और गैंग ऑफ वासेपुर के “सरदार खान” मनोज बाजपेई की अपकमिंग फिल्म सिर्फ एक बंदा ही काफी है के टीजर होने के बाद से ही विवादों में घिर गया है, इस फिल्म में मनोज बाजपेई एक वकील का किरदार निभाते नजर आ रहे है।
मनोज वकील के रूप में एक ऐसे स्वयंभू भगवान यानी गॉडमैन के खिलाफ मुकदमा लड़ते है। जिसके ऊपर एक नाबालिका से दुष्कर्म करने का आरोप है।
फिल्म का टीचर देखकर लोगों ने अंदाजा लगा लिया कि यह फिल्म आसाराम बापू पर आधारित है, क्योंकि इस फिल्म में मनोज के वकील किरदार का नाम पीसी सोलंकी है, जो की आसाराम के विपक्षी का वकील का असली नाम हैं।
16 साल की नाबालिका की कहानी पर आधारित है फिल्म
मनोज बाजपेई की फिल्म ‘ एक बंदा ही काफी है‘ की कहानी एक 16 साल की नाबालिक लड़की की है। जिसके साथ देश के जाने माने साधु ने रेप किया है। इस साधु के बड़ी मात्रा में अंधभक्त है, जो उसके एक इशारे पर कुछ भी करने को तैयार बैठे हैं।
मेकर्स ने इस फिल्म में एक ऐसे साधु की कहानी को दर्शाया है। जिसके फॉलोअर्स इस बात पर विश्वास करने को राजी नहीं है कि उनका गुरु घिनौनी हरकत कैसे कर सकता है। वो अपनी गुरु पर आरोप लगने के बावजूद उसका भरपूर समर्थन करते हैं और उसकी गिरफ्तारी पर जमकर हंगामा खड़ा करते है।
साधु के इतने सारे समर्थकों को देखते हुए कोई भी वकील पीड़ित लड़की का केस कोई भी लड़ने को तैयार नहीं है। लेकिन एक वकील जिस का नाम पीसी सोलंकी वह उस लड़की को न्याय दिलाने के लिए केस लड़ने को तैयार हो जाता है।
आसाराम बापू चैरिटेबल ट्रस्ट ने फिल्म के मेकर्स को भेजा लीगल नोटिस
इस फिल्म का टीजर जारी होने के बाद से ही विवादों में घिर गया था। जिसके बाद आसाराम बापू चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से फिल्म मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा है। नोटिस में कोर्ट से मांग की गई है कि इस फिल्म की प्रमोशन पर रोक लगाई और साथ ही रिलीज पर भी रोक लगाई जाए।
आसाराम ट्रस्ट के वकीलों का मानना है कि, इस फिल्म में आसाराम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है, जिसके कारण उनके भक्तों की आस्था को ठेस पहुंची है।
वहीं, दूसरी तरफ इस फिल्म के प्रोड्यूसर आसिफ खान ने कहा है कि हमें लीगल नोटिस मिला है और अब हमारे वकील तय करेंगे की हमारा अगला कदम क्या होगा।
उन्होंने कहा कि हमने यह फिल्म वकील पीसी सोलंकी की जीवनी पर बनाई है और हमारे पास इस फिल्म के पूरे राइट्स है, जब यह फिल्म रिलीज होगी तो इस में सिर्फ सच्चाई देखने को मिलेगी।
Author: Mohit Pandey