गुलामी के वक्त आई थी रामायण पर बनी फ़िल्म “लंका दहन” कौन थे रोल निभाने एक्टर!

भारत मे फिल्मों का इतिहास काफी पुराना रहा है साइलेंट मूवी से लेकर एनिमेटेड मूवी तक का सफर काफ़ी अच्छा रहा है। इन दिनों भारत में प्रभास की आने वाली फिल्म “आदिपुरुष”खूब चर्चाओं में है, चारो तरफ इनके भगवान राम के रोल को लेकर बातें चल रही हैं।

प्रभास की आगामी फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसको प्रशंसको द्वारा खूब प्यार मिल रहा ऐसे में हम आज बात करेंगे भारत में रामायण पर बनी पहली फ़िल्म “लंका दहन” के बारे में।

अंग्रेजी हुकूमत काल में आई थी भारत की पहली रामायण फ़िल्म

दोस्तों भारत एक ऐसा देश है जो लगभग कई सौ सालों तक गुलाम रहा,जिनमें से एक थे अंग्रेज। भारत पर अंग्रेजों ने लगभग 200 सालों तक राज किया पर वे यहाँ की आस्था को नही डगमगा सकें, भारत में 1917 में पहली बार हिन्दू ग्रंथ रामायण पर फ़िल्म बनी थी जिसका नाम था “लंका दहन”

anna

जी हाँ भारत मे रामायण पर बनी पहली फ़िल्म का नाम है “लंका दहन” जिसको डायरेक्ट किया था भारत मे फिल्मों के जनक कहे जाने वाले दादा साहेब फाल्के जी ने ।

जूता चप्पल उतार “लंका दहन” देखने गए थे लोग

बता दे जब यह फ़िल्म 1917 में थिएटरों में लगाई गई थी तब इसे देखने के लिए एक लंबी कतार लगती थी, और रिपोर्ट की मानें तो उस वक़्त थिएटर में इसे देखने के लिए लोग गहरी आस्था के चलते जूता चप्पल निकाल कर इसे देखने गए थे।

सबसे बड़ी बात यह है कि हिंदुस्तान में बनी पहली रामायण की कथा पर फ़िल्म “लंका दहन” एक साइलेंट फ़िल्म थी,जो थिएटरों में लगातार लगातार 23 हप्तों तक लगी हुई थी और इसके प्रोड्यूसर ने खूब बोरी भरकर पैसा कमाये थे,जिसे बैलगाड़ियों में भरभर प्रोड्यूसर के घर ले जाया जाता था।

बता दें हिन्दू महाकाव्य पर बनी पहली फ़िल्म लंका दहन ने उस वक़्त लोगों का दिल बखूबी जीता था और इन फ़िल्म को बनाने वाले दादा साहेब फाल्के को बहुत ही आभार प्रकट किया था।यह वो दौर था जब भारतीय अंग्रेज़ो से अपनी आजादी के लिए लड़ाई लड़ रहे थे।

anna

पाँच फिल्मों में किया था डबल रोल

बता दे रामायण पर बनी पहली लंका दहन में जिसने राम का अभिनय किया था उस एक्टर का नाम है। अन्ना सालुंके और सबसे शानदार जानने वाली बात यह है कि अन्ना सालुंके ने माँ सीता का भी रोल निभाया है ऐसा करना बहुत ही मुश्किल काम होता है जब एक ही व्यक्ति किसी फिल्म में कई रोल निभाये।

श्रीराम का रोल निभाने वाले एक्टर भारत के पहले डबल रोल करने वाले अभिनेता थे इससे पहले उन्होंने ‘राजा हरीशचंद्र’ में भी डबल रोल किया था। अन्ना सालुंके ने अपने कुल 18 साल के में 5 फिल्मों में डबल किरदार निभाए थे जो सभी फीमेल रोल थे।

Author: Akarsh Mishra