PS 2 Box Office Collection: ‘पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन 2’ की कमाई से लोगों का उड़ा होश, 5 वें दिन क्र डाली इतनी कमाई

PS 2 Box Office Collection: इन दिनों साउथ की मूवीज ऐसे – ऐसे कमाल कर रही हैं जो दिन प्रति दिन बॉलीवुड के लिए मुश्किलें बढ़ाती नजर आ रही हैं चाहें पुष्पा हो केजीएफ हो या आरआरआर सभी ने दर्शकों का दिल ऐसे जीता है जिससे साउथ बनाम बॉलीवुड के बीच तुलनात्मक रुप ले लिया है ।

इसी क्रम में मणि रत्नम के निर्देशन में बनी पोन्नियिन सेल्वन-2 दर्शकों को खूब रास आ रही है सिनेमाघरों में लंबी कतारें खत्म होने का नाम नही ले रही हैं ।

PS 2 box office collection

बॉक्स ऑफिस पर अपनी सफलता के झंडे गाड़ रही है। फिल्म ने सिर्फ चार दिनों के अंदर ही 100 करोड़ का आंकड़ा तेजी से पार कर लिया है तो वही सलमान खान की फ़िल्म किसी का भाई किसी की जान दूर दूर तक इस फ़िल्म के आस पास भी नही टिक रही ।

भारतीय इतिहास के अंश चोल साम्राज्य पर निर्देशक मणि रत्नम ने इस प्रकार  प्रकाश डाला है जिससे लोगों को यही बख़ूबी आकर्षित कर रही है और दर्शक इसकी प्रसंशा करते नही थक रहे ।

साउथ स्टार विक्रम और ऐश्वर्या का अभिनय लोगों को काफ़ी पसंद आ रहा है।शुक्रवार ,28 अप्रैल को रिलीज़ हुई यही फ़िल्म ने 4 दिन में कुल 200 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है जल्द ही यह फ़िल्म 250 करोड़ का भी आकड़ा पार कर सकती है ।

बता दे 500 करोड़ की लागत से बनी यह फ़िल्म एक साथ दुनियाभर में 2800 सिनेमाघरों में रिलीज हुआ जिसके साथ पहले वीकेंड पर कुल 175 करोड़ का बिजनेस किया ।

इसी फिल्म का भाग एक ने दुनियाभर में 500 करोड़ का टोटल कारोबार किया था। अब यह देखना बहुत मजेदार होगा यह फ़िल्म पुष्पा, आर आर आर  जितना कमाई कर पायेगी या नही ।स्टारकास्ट की बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन, चियान विक्रम के अलावा तृषा कृष्णन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, शोभिता धुलिपाला, कार्थी जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई।

Author: Akarsh Mishra