Phir Hera Pheri 3 Update: अक्षय कुमार, परवेश रावल और सुनील शेट्टी सुपर डुपर हिट कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी का तीसरा भाग इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। आप को बता दें कि, हालहीं में इस फिल्म का ट्रेलर शूट हुआ हैं।
जिसके बाद ट्रेलर की कुछ फोटोज़ सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो रही है, मिली जानकारी के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही चालू हो जायेगी।

हेरा फेरी 3 में एक दफा फिर राजू (अक्षय कुमार), श्याम ( सुनील शेट्टी) और बाबू भैया ( परवेश रावल) अपनी कॉमेडी से दर्शकों का मनोरंजन करते नज़र आएंगे। दरअसल, पहले विवाद चल रहा था कि अक्षय कुमार (राजू) के रोल में नजर आएंगे या उनकी जगह किसी और रिप्लेस किया जायेगा।
ट्रेलर शूट होने के बाद यह तय हो गया है कि इस फिल्म में राजू का किरदार अक्षय ही प्ले करने वाले है। इतना ही नहीं फिल्म में तीनों की तिगड़ी क्या कमाल मचाने वाले इस कहानी से भी पर्दे उठ गया है। हेरा फेरी के दूसरे पार्ट की एंडिंग काफी रोचक तरीके से हुई थी जिसके बाद हर कोई जानने के लिए बेताब है की इसके आगे की कहानी क्या होने वाली है।
हेरा फेरी 3 की शुरुआत कैसी होगी, जानें
इन दिनों सोशल मीडिया पर हेरा फेरी 3 की चर्चा खूब सुर्खियां बटोर रही है। वहीं, हेरा फेरी के फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ सामने आई है। फैंस लंबे समय से जानना चाहा रहे थे कि हेरा फेरी 3 की शुरुआत कैसी होगी। मिली जानकारी अनुसार हेरा फेरी 3 की कहानी वहीं से शुरू होगी जहाँ पर फिर हेरा फेरी की कहानी पूरी हुई थी।
एक फिल्मी सूत्र ने बताया कि “फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि बंदूकों का क्या होता है और क्या हेरा फेरी 3 की शुरुआत फिर हेरा फेरी की एंडिंग से होगी या नहीं? वहां से स्टोरी में लीप आ जाएगा और श्याम, राजू और बाबू भैया गन्स और माफिया के चक्कर में विदेश पहुंच जाएंगे।“
Author: Mohit Pandey
इसी तरह के न्यूज पढ़ने के लिए आज ही हमें Google News पर फॉलो करें। Follow Me!