Mithun Chakraborty: बॉलीवुड के जाने -माने सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती की दीवानगी आज भी लोगों के सर चढ़ कर के बोलती है, आज भी मिथुन चक्रवर्ती के चाहने वालों की संख्या लाखों-करोड़ो में है। सिनेमा जगत में मिथुन का बहुमूल्य योगदान रहा है। आज की युवा पीढ़ी के कलाकार मिथुन चक्रवर्ती को अपना आइडल मानते है।
आज के दौर में जब मिथुन अपने चाहने वालों से मुलाकात करते है तो उनके फैंस उन पर खूब जमकर प्यार लुटाते है, ढलती उम्र के कारण मिथुन चक्रवर्ती न के बराबर फिल्मों में काम करते नज़र आती है। सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती अपने प्यारी सी फैमिली के साथ रहते है।
वह अपने चार बच्चों के साथ अपनी पत्नी के साथ रह रहे है, सोशल मीडिया पर इन दिनों मिथुन की फैमिली को जनता से खूब सारा प्यार मिल रहा है।
मिथुन चक्रवर्ती ने रचाई थी दो शादियां
सिनेमा जगत में एक तरफ लोग जहां पब्लिसिटी पाते ही अपने परिवार को भुला बैठते है. वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती अपने परिवार के साथ शानदार तरीके से जीवन यापन कर रहे है।
एक ज़माने में सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती ने दो शादियां की थी, मिथुन ने अपनी दोनों पत्नियों का भरपूर साथ दिया है। सुपस्टार मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय बॉलीवुड में अपना कदम रख चुके है वहीं, अब मिथुन की बेटी दीशानी बहुत जल्द सिनेमा जगत में कदम रखने वाली हैं।
बॉलीवुड के लीजेंड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती डिस्को डांसर, जंग, ,मर्द , प्रेम प्रतिज्ञा , गुंडा , शेरा , ओह माय गॉड, जाल , कश्मीर फाइल्स, अग्निपथ , वक़्त , दादा , हत्यारा , जनता की अदालत, दिया और तूफ़ान , गोलमार 3 और गुलामी जैसी यादगार फिल्में सिनेमा जगत को दी हैं।
Author: Mohit Pandey