Mirzapur 3 Release Date: भारत मे वेबसेरीज़ की दुनियां में तहलका मचाने वाली वेबसेरीज़ मिर्जापुर के पॉपुलैरिटी से कोई अंजान नही है। सीजन one और two ने खूब वाहवाही बटोरी ऐसे में फैन्स को इंतजार है मिर्जापुर के सीजन 3 के जिसको लेकर दर्शकों में मिर्जापुर सीजन 3 को लेकर तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
मिर्जापुर के लोकप्रिय कलाकार:
गुड्डू पंडित, कालीन भैया, मुन्ना भैया और शुक्ला जैसे किरदारों ने लोगों के दिल मे अपने कलाकारी से जगह बनाई और मिर्जापुर के पहले दो सीजन सुपर हिट रही। एक्शन, ड्रामा ,मारकाट ,डायलॉग और एडल्ट कंटेंट से भरपूर मिर्ज़ापुर वेबसेरीज़ ने वेबसेरीज़ की दुनियां में एक अलग मकान हासिल की है यही वजह है जो लोग मिर्ज़ापुर के अगले सीजन के इंजतार कर रहे हैं।

लोगों ने दिया खूब प्यार:
अमेज़न प्राइम की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली वेबसेरीज़ मिर्जापुर की 3 लोगों में अपना खूब प्रभाव छोड़ी यही वजह है जब लोग मिर्जापुर सीजन 3 को लेकर बहुत उत्तशुक हैं।
बता दे मिर्जापुर 3 की तैयारी लगभग पूरी हो गई है और इसे 2023 में जल्द ही कुछ नया सुनने को मिलेगा। फैन्स के इंतज़ार की घड़ी अब पूरी हो गई है। सीजन 3 मिर्जापुर के सीजन 2 के फॉलोअप स्टोरी के कहानी के रुप में आगे बढ़ेगी।
मिर्जापुर शो के लिए अभिनेताओं को चुन लिया गया है जिसकी तैयारी सभी ने शुरू भी कर दी है इस सीजन में एक किरदार गुड्डू भैया की बहुत अहमियत होगी।
मुन्ना भैया की पत्नी भी उत्तर प्रदेश में एक बड़ी हस्ती हैं क्योंकि वह वहां की मुख्यमंत्री हैं। फ़िलहाल, मिर्जापुर के तीसरे सीज़न के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, और तारीखों का अभी तक आधिकारिक घोषणा नही किया गया है ।
Mirzapur 3 Release Date
बता दे 5 दिसंबर के एक ट्वीट में जानकारी साझा किया गया कि मिर्ज़ापुर सीजन 3 की शूटिंग पूरी कर ली गई है, और जल्द ही इसका प्रीमियर देखने को मिलेगा।
Author: Akarsh Mishra
इसी तरह के न्यूज पढ़ने के लिए आज ही हमें Google News पर फॉलो करें। Follow Me!
Phir Hera Pheri 3 Update: हेरा फेरी 3 को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने ,पता चला फिल्म की पूरी कहानी!