Maidaan Release Date: अजय देवगन के फंस का इंतजार खत्म, आ रहे हैं धमाकेदार मूवी के साथ।

Maidaan Release Date: अगर आप बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन के फैन हैं और उनके एक भी फ़िल्म को आप छोड़ना पसंद नही करते तो आपके लिए एक इंतज़ार करने वाली खबर है,खबर यह है कि अजय की आने वाली फिल्म “मैदान” को देखने के लिए लंबा वक़्त लग सकता है।

वह इसलिए क्योंकि अजय की आने वाली फ़िल्म का रिलीज डेट एक बार फिरसे बढ़ा दिया गया है। जी हाँ एक बार फिर से मैदान की रिलीज डेट बढ़ा दी गई है,आपको बता दे यह 5वी बार है जब फ़िल्म की।रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया है।

maidaan release date

रिलीजि डेट टलने की असली वजह

बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, तान्हा जी,गंगाजल, सिंघम,गोलमाल जैसी ब्लॉकबस्टर देने वाले अजय के करोड़ों फैंस है जो उनकी एक भी फ़िल्म को मिस नही करना चाहते पर उन फैन्स को इनदिनों एक परेशान का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के लिए बता दें पहले इस फ़िल्म यानी मैदान को पहली बार 11 दिसंबर 2020 को स्क्रीन पर रिलीज होना था किंतु उस कोरोना महामारी के वजह से डेट को।टालना पड़ा जिसके बाद पुनः उसे 13 अगस्त 2021 को किया गया था पर फिर से इस फ़िल्म की डेट को आगे बढ़ा दी गयी।

ऐसे ही लगभग फ़िल्म की रिलीज डेट को 4 बार पोस्टपोन किया गया था जिससे दर्शकों की आशाओं पर पानी फिरता रहा।

Maidaan Release Date कब होगी रिलीज:

बता दे एक बार फिर से “मैदान” की रिलीजि डेट को बढ़ाया गया था यह फ़िल्म बीते 17 फरवरी 2023 को रिलीज होनी थी परंतु ऐसा हुआ नही,और अभी इस फ़िल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई नई डेट नही आई है जिससे अजय के फैंस को लग रहा यह फ़िल्म आएगी भी या नही।

फ़िल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें अजय देवगन समेत के प्रियामणि, गजराज राव और रुद्रनील घोष भी हैं इस फ़िल्म में नजर आएंगे।

Author: Akarsh Mishra