Kriti Sanon Viral Video: अपने आने वाली फिल्म के प्रमोशन के लिए फर्स पर बैठी हुई नजऱ आई कृति सेनन!

Kriti Sanon Viral Video: कृति सेनन का वीडियो हुआ वायरल इन दिनों सोशल मीडिया चाहे पर एक्ट्रेस कृति सेनन जो काफी सुर्खियों में रहती हैं उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जो उनकी आने वाली फिल्म “आदिपुरुष” के ट्रेलर लांच वाले दिन का बताया जा रहा है।

वीडियो वायरल होने पर उसपे काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं,कोई उसे पब्लिक स्टंट बता रहा तो कोई इसकी तारीफ कर रहा।

इस दिन हुआ था “आदिपुरुष” का ट्रेलर लॉन्च

जिस फ़िल्म के ट्रेलर का इंतजार बहुत दिनों से चल रहा था,वो इंतज़ार अब खत्म हो गया है। जी हाँ साउथ स्टार प्रभास और कृर्ति सेनन की नई फ़िल्म”आदिपुरुष” का ट्रेलर 9 मई को लांच कर दिया गया। बता दें कृर्ति सेनन इस फ़िल्म में लीड रोल में माँ सीता के किरदार को निभा रही हैं तो वही साउथ स्टार एक्टर प्रभास भगवान राम के रोल में नजर आएंगे।

इस फ़िल्म को हिन्दू महाकाव्य रामायण पर बनाया जा रहा है। बता दें प्रभास की आने वाली फ़िल्म”आदिपुरुष” के ट्रेलर लॉन्च के दिन उस फ़िल्म में लीड ऐक्ट्रेस की रोल निभाने वाली कृति सेनन जगह न मिलने या किसी और वजह से फर्श पर बैठी नजर आई, जिसका वीडियो वायरल हो गया।

सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह वीडियो हर तरफ शेयर हो लगा,जिसके ऊपर लाखों व्यूज और कमेंट आ रहे हैं। कोई इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहा तो कोई इसे सादगी का उपमा दे रहा।

फेक लग रहा है, कृति सेनन के वायरल वीडियो पर टिप्पणी

आदिपुरुष के ट्रेलर लॉन्च यानी 9 मई के दिन वाली कृति सेनन की वीडियो जिसमें वह फर्श पर बैठी नजर आ रही हैं ,इन वीडियो पर खूब लाइक्स ,कॉमेंट आ रहे जहाँ उनके फैन्स उनकी तारीफ करते नजर आ रहे तो कहीं उनकी खिल्ली उड़ाई जा रही है।

उन्ही कमेंट में से कुछ हम आपसे साझा जर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो पर एक यूजर लिखता है “अबे कितना नीचे गिरेगी” तो वही दूसरा व्यक्ति लिखता है “सब पब्लिक स्टंट है” तो अगले का कहना है आदिपुरुष का प्रमोशन कर रही है।

एक और यूजर लिखता है “यह शुशांत सिंह राजपूत जैसा सरल बनने की नकली कोशिश कर रही है। साथ ही कृति सेनन का एक जबरा फैन लिखता है “डाउन टू अर्थ” एक्ट्रेस ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ख़राब VFX के वजह से ट्रोल हुआ था “आदिपुरुष का टीजर”

बता दें आजकल बॉलीवुड में फ़िल्म आदिपुरुष को लेकर ख़ूब चर्चा हो रही है ऐसे में इस फ़िल्म का नाम एक्टर और एक्ट्रेस कैसे भी लोगो तक पहुँचा कर इसका प्रोमोशन करते दिख रहे हैं।

इस फ़िल्म का एक टीजर पहले भी लांच हुआ था,जो ख़राब vfx के वजह से खूब लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था जिसके बाद उसमें सुधार कर ट्रेलर को अच्छा रूप दिया गया है साथ ही vfx में भी सुधार किया गया है।

Author: Akarsh Mishra