Khatron Ke Khiladi 13: इस बार कौन आयी ये लड़की जिसे देख दंग रह गए बॉलीवुड के दिग्गज

Khatron Ke Khiladi 13: शानदार, कॉमेडी ,एक्शन और ड्रामा जिनके निर्देशन में खूब दिखता है वह है रोहित शेट्टी। गोलमाल के सभी सीरीज ,शिम्बा,बोल्बच्चन,सिंघम जैसे सुपर हिट फिल्मों के बाद रोहित रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी हो होस्ट करते दिखाई देते हैं।
ऐसे में टीवी का पॉपुलर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का अगला सीजन जल्द टीवी पर वापसी करने वाला है। यह शो खतरनाक स्टंट से भरा होता है जहाँ कंटेस्टेंट को अलग अलग चैलेंज दिए जाते हैं जिसे तय समय पर करना होता है।

बता दे खबरों के मुताबिक रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 के लिए सभी कंटेस्टेंट का नाम सामने नाम आ गया है जो इन सीजन में खतरनाक चैलेंज को पूरी करने के लिए तैयार है ।सुनने में आ रहा है कि सीजन 13 के लिए कई सेलेब्रिटीज़ के नाम भी सामने आ रहे है जो इस बार इस रियलिटी शो में दिखेंगे ।

The Kerala Story धर्म विशेष की कहानी, बढ़िया पठकथा और कमजोर किरदार से सजी है फ़िल्म!

सुनने में आ रहा है मई के अंतिम सप्ताह से इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी जिसके बाद जून 13 के आस पास खतरों के खिलाड़ी को लोग टेलीविजन पर लुप्त उठा सकेंगे, खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए सभी कॉन्टेस्ट ने अपना नाम खुद उजागर कर लिया है जिसका नाम आप सभी देख सकते हैं।

Khatron Ke Khiladi Season 13

कौन कौन Khatron Ke Khiladi 13 में इस बार:

Cast:- ऐश्वर्या शर्मा शीजान खान रोहित रॉय शिव ठाकरे अर्चना गौतम अंजलि आनंद रुचि चतुर्वेदी अंजुम फकीह अरजित तनेजा सौंदस मौफकीर सुमेध मुद्गलकर नायरा बनर्जी मुनव्वर फारुकी।

बता दे खतरों के खिलाड़ी इससे पहले अक्षय कुमार जो बॉलिवुड के असली खिलाड़ी माने जाते है वे इस रियलिटी शो का होस्ट करते थे पर कुछ समय बाद रोहित शेट्टी को यह जिम्मेदारी सौंप दी गयी जिसे वह पिछले कई सीजन से बखूबी निभा रहे हैं।

Author: Akarsh Mishra

इसी तरह के न्यूज पढ़ने के लिए आज ही हमें Google News पर फॉलो  करें। Follow Me!

Breathe Into The Shadows 3 Release Date लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, इस दिन होगी रिलीज!

महवत्पूर्ण लिंक:

Best Offer And Deals TodayCheck Now!