बता दे इनदिनों देओल परिवार इस समय खुशियां मना रहा है। दरअसलबात ऐसी है सनी देओल के लड़के की यानी करण देओल की सगाई की खबरें सामने आ रही हैं कि धर्मेंद और सनी देओल ने मिलकर गुपचुप तरीके से करण देओल की सगाई कर दी है।
वहीं, घर में अब शादी की तैयारियां चल रही हैं। बता दें इस यह और पिछला साल बॉलीवुड घराना के लिए शादियों का साल रहा है जहाँ एक से बड़े एक अभिनेताओं ने शादी रचाई है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करण देओल की सगाई हो चुकी है अगले ही महीने जून में में वह अपनी मंगेतर से शादी कर सकते हैं। हालांकि लड़की का नाम Drisha Roy बताया जा रहा है पिछले काफी समय से होने वाली दुल्हन के साथ रिलेशनशिप में हैं। कहा यह भी जा रहा है करण की होने वाली पत्नी का बॉलीवुड से दूर दूर तक कोई रिश्ता नहीं है।
तो वही शादी में बहुत ही ख़ास लोगों को न्योता मिल सकता है, जी हाँ केवल परिवार के सदस्य और कुछ करीबी दोस्त ही शादी में शामिल होंगे।
सूत्रों का कहना है करण देओल ने अपने दादा धर्मेंद्र देओल की एनीवर्सरी पर ही अपनी गर्लफ्रेंड से सगाई की थी, जिसमें केवल खास मेहमानों ने ही शिरकत की थी। जिसके बाद दोनों पक्षों के तरफ से शादी की तैयारियां तेज हो चुकी हैं ।
बता दें सुन्नी देओल के लड़के कारण देओल ने 2019 में बॉलीवुड में ‘पल पल दिल के पास’ फ़िल्म से डेब्यू किया था।
Author: Akarsh Mishra
इसी तरह के न्यूज पढ़ने के लिए आज ही हमें Google News पर फॉलो करें। Follow Me!
आलिया भट्ट के पूरे परिवार के ऊपर टूट पड़ा दुखों का पहाड़, रोती-बिलखती नजर आए रणवीर कपूर!
Katrina Kaif: आपका होश उड़ जाएगा जब जानेंगे कैटरीना कैफ़ और विक्की कौशल शादी के बाद ऐसा है हाल!