Guardians Of The Galaxy 3 ने मचाया धमाल, रिलीज से पहले रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग

Guardians Of The Galaxy 3: मार्वल स्टूडियोज यूनिवर्स बहुत जल्द ही एक के बाद एक फिल्म के साथ अपने दर्शकों के इंप्रेस करते नजर आता है। दर्शकों को इंप्रेस करने की कड़ी में मार्वल स्टूडियोज जल्द ही Guardians Of The Galaxy 3 फिल्म लॉच करने वाला है।

इस फिल्म का पूरी दुनिया में अच्छा खासा बाजा बज रहा है, जिसके चलते इस फिल्म के शो के एडवांस बुकिंग जोर शोर के साथ जारी है। Guardians Of The Galaxy 3 पूरी दुनिया में 5 मई को बड़े पर्दे पर उतरने वाली है।

Guardians of the Galaxy 3

Guardians Of The Galaxy 3 का रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग:

क्रिस प्रैट, जोई सलदाना और डेव बटिस्टा की इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में धमाकेदार परफॉर्मेंस दिखाई है, एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के अभी तक एडवांस में 20 हज़ार से अधिक टिकट बुक हो चुके है।

बता दें कि, अगर इस फिल्म की एडवांस में एक लाख टिकट बुक हो जाते है तो फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन का लगभग एक करोड़ हो जायेगा। अगर ऐसा होता है तो मार्वल फैंस और मेकर्स के लिए यह गुड न्यूज़ होगी।

सलमान खान खुद कर रहे फिल्म की प्रमोशन:

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इस फिल्म का प्रमोशन खुद कर रहे है, आपको बता दें कि, इस फिल्म के पहले दो पार्ट पर फैंस ने खूब ढेर सारा प्यार लुटाया था। अब देखने वाली बात ये रहेगी की इस फिल्म का थर्ड पार्ट जनता को कितना पसंद आता है।

उम्मीद लागई जा रही है की फिल्म का तीसरा पार्ट बाकी दो पार्ट से भी अधिक फैंस को पसंद आने वाला है, इसके पीछे की वजह एक तो एडवांस शो के टिकट बुकिंग है और दूसरा बॉलीवुड के भाई जान इस के प्रमोशन खुद कर रहे है। 2 मई को सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, इस पोस्ट में सलमान खान अपने फोन में एक वीडियो देखते नजर आ रहे है।

Author: Mohit Pandey