Ghajini 2 Release Date: आमिर खान, अल्लू अर्जुन के पापा संग मिलाया हाथ !!

Ghajini 2 Release Date: बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से अपनी छवि बना चुके आमिर खान का नाम सबसे दमदार कलाकारों की गिनती में शुमार है। अपने अभिनय के लिए आमिर खान काफी फेमस है।

हालांकि उनकी पिछली दो फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप हो गई है। ‘ठगस ऑफ हिंदुस्तान‘ और ‘लाल सिंह चड्ढा‘ की बॉक्स ऑफिस पर असफलता दिल तोड़ने वाली थी। इन दोनों फिल्मों के कमाल न कर पाने से मिस्टर परफेक्शनिस्ट बैकफुट पर आ गए है।

बैकफुट पर आने के बाद मिस्टर परफेक्शनिस्ट अब किंग खान ( शाहरुख खान) की राह निकल पड़े है और उन्होंने अब सिनेमा की दुनिया से कुछ समय के लिए दूरी बना ली है। वह इन दिनों अपने परिवार के साथ समय बिता रहे है।

बता दें कि , आमिर खान ने ‘लाला सिंह चड्ढा ‘ के आने से पहले ही अपनी अगली फिल्म के लिऐ डायरेक्टर आर एस प्रसन्ना से हाथ मिला लिया था, पर लाल सिंह चड्ढा लाल सिंह चड्ढा‘ असफलता के बाद आमिर खान ने अपना हाथ पीछे खींच लिया है।

फ़िलहाल आमिर खान ने डायरेक्टर आर एस प्रसन्ना के साथ अब एक्टर के नाते नहीं बस प्रोड्यूसर के नाते जुड़ने का फैसला लिया है।

Ghajini 2 Release Date
गजनी 2 के लिए साउथ के दिग्गजों से मुलाकात कर रहे हैं आमिर खान

रिपोर्ट्स की माने तो बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान बेकुफूट पर दो गुना तेज़ी से दौड़ने के लिए आए है। बता दें कि, आमिर खान अपनी आगामी फिल्म के लिए काफी सर्तक है और वह साउथ के सिनेमाई के दिग्गजों के साथ लगातार मुलाकात कर रहे है।

सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि इन दिनों आमिर खान साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद के साथ लगातार फिल्म को लेकर चर्चा कर रहे है। मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि फिल्ममेकर अल्लू अरविंद ने आमिर खान के साथ गजनी 2 को लेकर भी एक विचार साझा किया है।

साउथ की फिल्म के रिमेक गजनी में आमिर खान ने बिजनेसमैन संजय सिंघानिया का किरदार बखूबी निभाया था। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अटकलें लगाई जा रही है कि जल्द ही गजनी 2 का एलाउंसमेंट हो सकता है।

Author: Mohit Pandey