Farzi Season 2 Release Date: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर शाहिद कपूर इंडस्ट्री के जाने माने चेहरों में से एक है जिन्होंने कई बड़ी फिल्मों को किया है और उस फिल्मों ने बॉक्स आफिस पर बहुत कमाई करी हैं। जैसे कबीर सिंह ,जब वी मेट ,बदमाश कंपनी, ये दिल मांगे मोर इत्यादि।
बॉलीवुड में शाहिद का एक अच्छा करियर रहा है और समय डर समय शाहिद कपूर ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं।
ऐसे में बॉलीवुड का यह स्टार ने ओटीटी पर पहली दफा ही अपने फ़र्ज़ी वेबसेरीज़ से सबको अपने तरफ आसानी से आकर्षित किया है। बता दे साल की शुरुआत में रिलीज हुई फ़र्ज़ी ने दर्शकों को खूब पंसद आई।
अगर इसकी कहानी की बात करें तो यह एक आर्टिस्ट की जिंदगी को दिखाया है जहाँ वह आर्थिक रूप से भजत कमजोर होता है आगे वह अपने मजबूरी के वजहों से अपने आर्ट्स का गलत इस्तेमाल करने लगता है। फ़र्ज़ी का पहला सीजन बहुत ही हिट गया अब इसके दूसरे सीजन की चर्चा हर तरफ की जा रही है।
Special Ops 2 Release Date: KK Menon की धमाकेदार वेब सीरीज, जानें सब कुछ!
Farzi Season 2 Release Date:
बता दें ऐसी कई खबरें आ रही थी जहां फ़र्ज़ी के सीजन 2 की बाते हो रही थीं लेकिन सूत्रों की माने तो अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नही हुई है जहाँ फ़र्ज़ी के सीजन 2 की आने की बात कही गई हो। अगर ऐसी कोई आधिकारिक जानकारी आती है तो हम आपको सबसे पहले इस चीज के बारे में जरूर बताएंगे।
पहली बार शाहिद कपूर ओटीटी प्लेटफार्म पर दिखाई दिया फ़र्ज़ी वेबसेरीज़ में जिसका ट्रेलर 13 जनवरी 2023 को रिलीज हुई थी जिसके राइटर सुमर कुमार है और निर्देशक राज और डीके, सीजन एक मे कुल 8 एपिसोड थे जो लगभग सभी 45 मिंट के थे।
यह वेबसेरीज़ अमेज़न प्राइम पर रिलिज हुई थी जिसने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। यह सीरीज कॉमेडी ,सस्पेन्स ,ड्रामा सभी से परिपूर्ण है जिसे दर्शक को काफी अच्छा मनोरंजन हो सकता है।
Author: Akarsh Mishra
Special Ops 2 Release Date: KK Menon की धमाकेदार वेब सीरीज, जानें सब कुछ!