Deadpool 3: ‘डेडपूल 3‘ में होगी होगी डेलाने की वापसी, फैंस हुए खुश!

Deadpool 3: डेडपूल‘ फ्रेंचाइजी के पहले और दूसरे पार्ट की अपार सफलता के बाद इस फिल्म का तीसरा पार्ट जल्द बनने जा रहा है। इस फ्रेंचाइजी पर फैंस खूब प्यार लुटाते नजर आते है। ‘डेडपूल 3‘ मेकर्स फिल्म के तीसरे पार्ट के लिए कास्ट को साइन कर रहे है।

इस बीच फिल्मी सूत्रों से उनके फैंस के लिए अच्छी खबर मिली है कि ‘डेडपूल 2‘ में सबसे ज्यादा मजेदार किरदार निभाने वाले एक्टर रॉब डेलाने ने फिल्म के तीसरे पार्ट के लिए कांटेक्ट साइन कर लिया है। बता दें कि, रोबो डेलाने ने ‘ डेडपूल 2 ‘ में एक पीटर नाम का किरदार के निभाया था।

deadpool 3

इस फ्रेंचाइजी के दूसरे पार्ट में मजेदार बात यह थी कि पीटर (रोबो डेलाने ) के पास कोई म्यूटेंट पावर नहीं होती है। जिसके बावजूद भी वह एक्स-फोर्स का सदस्य होता है। ‘डेडपूल ‘की फ्रेंचाइजी के दूसरे पार्ट में पीटर के किरदार काफी लोकप्रिय रहा था और इस किरदार को फैंस ने भरसक प्यार दिया था।

Best Offer And Deals Today: Check Now!

शुगर बीयर की होगी वापसी

‘डेडपूल‘ फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट से पहले मेकर्स ने स्टार कास्ट को साइन करना शुरू कर दिया है। फैंस के साथ इस फिल्म की कास्ट भी फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट के लेकर काफी उत्सुक नज़र आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक इस ’डेडपूल 2‘ में मजेदार किरदार निभाने वाले रोबो डेलाने ने तीसरे पार्ट के लिए कांटेक्ट साइन कर दिया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फ्रेंचाइजी के मुख्य कलाकार रयान रेनॉल्ड्स ने अपने ऑफिशल टि्वटर हैंडल पर फिल्म ‘डेडपूल 3‘ की घोषणा तक कर डाली है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा “शुगर बियर!!!!“ दरअसल, शुगर बियर फिल्म में पीटर का निकनेम है, जो उन्हें रेनॉल्ड्स ने दिया था। इस फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट (डेडपूल 3) का इंतजार फैंस बेसब्री के साथ कर रहे है।

Author: Mohit Pandey

आज ही हमें Google News पर फॉलो करें। Follow Me!

महवत्पूर्ण लिंक:

Best Offer And Deals TodayCheck Now!