Custody Movie Review: फिल्म की है अल्टीमेट कहानी, बोर हुए तो पैसा वापस!

Custody Movie Review: इन दिनों साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार नागा चैतन्य की फिल्म ‘कस्टडी‘ खूब जमकर धमाल मचा रही है। इस फिल्म को देखने के बाद फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर है। नागा चैतन्य की इस फिल्म की कहानी बाकी फिल्मों से हटकर एक लिखी गई और जितनी सुंदर इस फिल्म की कहानी है।

उस से कई गुना बेहतरीन तरीके से उसको पर्दे पर उतारा गया है। 12 मई को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म की कहानी शिवा नाम के एक पुलिस कांस्टेबल के इर्द गिर्द घूमती नजर आती है। यह फिल्म एक्शन, थ्रीलर और रोमांस से भरपूर फिल्म है।

इस फिल्म को आईएमडी रेटिंग पर 10 में से 8.5 रेटिंग है। इस तेलगु फिल्म में मुख्य भूमिका में नागा चैतन्य कीर्थी शेट्टी और अरविंद स्वामी नजर आ रहे है।

custody movie review

क्या है ‘कस्टडी‘ फिल्म की कहानी

‘कस्टडी‘ फिल्म का निर्माण साउथ के मशहूर डायरेक्टर वेंकट प्रभु ने किया है। उन्होंने साउथ मेगास्टार नागा चैतन्य, कीर्थी शेट्टी और अरविंद स्वामी के साथ मिलकर तमिल-तेलगु बाइलिंग्वल फिल्म बनाई है। इस मूवी की कहानी में एक्टर नागा चैतन्य एक ईमानदार और आदर्श पुलिस कॉन्स्टेबल शिवा के किरदार में नजर आ रहे है।

एक दिन शिवा एंबुलेंस के लिए रास्ता बनाने के लिए सीएम (प्रियमणि) का काफिला रोक देता है। वह फिल्म में कुछ ऐसा ही करता नजर आ रहा है। पुलिस कांस्टेबल शिवा की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो वह रेवती (कीर्ति शेट्टी) से बहुत प्यार करता है और शादी करना चाहता है।

इस वजह से रेवती के घर में और शिवा के काम में लगातार मुश्किलें पैदा होने लगती हैं। शिवा की जिंदगी में उथल-पुथल तब शुरू होती है जब वह अपनी सिंसियैरिटी के चक्कर में साजिश में बुरी तरह से फस जाता है।

कैसे है ये फिल्म

साउथ मेगा स्टार नागा चैतन्य की इस फिल्म के डायलॉग अब्बुरी रवि ने लिखे है। इस फिल्म का म्यूजिक इल्लैयाराजा और युवान शंकर राजा ने मिलकर दिया हैं एक सीन तो ऐसा है जिसमें सिंगल डायलॉग नहीं है…बस म्यूजिक की मदद से टेंशन दिखाई गई है…यह भी फिल्म में बहुत शानदार तरह से दिखाया गया है।

फिल्म में एक पुलिस स्टेशन में फाइट सीन है…इसमें कैमरा वर्क देख के आप खुद को ताली बजाने से रोक नही पाएंगे। फिल्म के पहले हिस्से में पुलिस कांस्टेबल शिवा की कहानी को एस्टैब्लिश पर पूरा जोर दिया गया है।

फिल्म के पहले पार्ट में आपको दो अच्छे गाने और कुछ अच्छे-अच्छे सीन देखने को मिलेंगे लेकिन जैसे ही शिवा की जिंदगी में राजू की एंट्री होती है…चीजें इतनी तेजी से बदलती हैं कि सोचने का भी टाइम भी नहीं मिलता है। इस फिल्म की कहानी एक दम यूनिक है।

Author: Mohit Pandey