Chris Pratt कौन सा किरदार निभा कर खुश है, सवाल पूछे जाने पर हो गए भावुक

Chris Pratt: हॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेता में से एक क्रिस प्रैट अपने द्वारा निभाए गए किरदार के बारे में बताते हुए भावुक हो गए। एक्टर क्रिस प्रैट ‘गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3′ में पीटर क्विल उर्फ स्टार लॉर्ड का किरदार निभाते नजर आए थे।

उनके इस किरदार को फैंस द्वारा खूब सराहा गया था। एक इंटरव्यू के दौरान क्रिस प्रैट से पूछा गया कि ‘गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3′ में सुपरहीरो के किरदार पीटर से उन्होंने किया सीखा और वह क्या वो सुपरहीरो और अपने में समानता देखते है।

इस पर एक्टर भावुक हो गए। सवाल का जवाब देते हुए क्रिस प्रैट ने कहा कि,“ ये कहना बहुत मुश्किल है। पीटर क्विल के रोल में काम मिलने के बाद मेरी जिंदगी में कई बदलाव आए हैं। मैं ये सोचना पसंद करता हूं कि मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे ये किरदार इतने लंबे समय तक निभाने का मौका मिला और फैंस ने भी इसे अपनाया है और इसे आगे बढ़ाने में हमारी मदद की है।

chris pratt news in hindi

ये मेरे लिए एक सम्मान की बात है। मुझे लगता है कि इस मौके की वजह से मुझे अपने किरदार के जरिए खुद को एक्स्प्रेस करने का मिला था और बदले में असल जिंदगी में भी इससे मेरा करियर बन गया।“

उन्होंने आगे कहा कि, “मैं स्टार लॉर्ड का कॉस्टयूम पहनकर एक कमरे में जा सकता हूं, जहां बीमार बच्चे हैं और वो सभी मुझे देखकर मुस्कुराएंगे।“

‘गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3′ बॉक्स ऑफिस पर मचा रही है धमाल

‘गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3′ रिलीज के बाद से पूरी दुनिया भर में कमाल कर रही है। इस फिल्म की एडवांस शो की बुकिंग चल रही है। रिलीज के बाद से फैंस इस फिल्म पर भरसक प्यार लूटा रहे है। डॉमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अभी तक 114 मिलियन डॉलर यानी 933 करोड़ रुपए का बिजनेस चुकी है और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।

Author: Mohit Pandey