Chatrapathi Hindi Trailer: एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फेमस फिल्म “छत्रपति” के रीमेक का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जिसमें साउथ के एक्टर बेलमकोंडा ने अभिनय किया है, ट्रेलर भरपूर एक्शन से भरा हुआ है। यह फिल्म छत्रपति का हिंदी रीमेक है ,बेलमकोंडा फिल्म के जरिए बॉलीवुड में अपनी से नई शुरुआत करने जा रहे है।
छत्रपति के हिंदी रीमेक का ट्रेलर कल लॉन्च कर दिया गया। जबरदस्त एक्शन, थ्रिल, इमोशन्स, रोमांस, सस्पेंस से भरा ट्रेलर दर्शकों को खूब भाता हुआ नजर आ रहा है ,यूट्यूब पर इस ट्रेलर पर खूब कमेंट और व्यूज आ रहे हैं।
दर्शकों को भा रही है यह Chatrapathi Hindi Trailer:
दर्शकों को अब इस फिल्म के रिलीज होने का बेशब्री से इंतजार है। साथ ही ट्रेलर में म्यूजिक ड्रामा और हँसा कर पेट फुला देने वाली कॉमेडी आपको देखने को मिल रही है, फिल्म में सारे कलाकार साउथ के नजर आने वाले है।
खासकर इस फिल्म का लीड रोल करने वाले श्रीनिवास बेलमकोंडा खुद इस फिल्म से हिंदी फिल्मों में एंट्री ले रहे है, इस फिल्म का निर्देशन वीवी विनायक ने किया है तो वही बहुचर्चित निर्देशक राजामौली के पिता द्वारा इस फिल्म की कहानी लिखी गयी है, जो पेन इंडिया के द्वारा बनाई जा रही है।
Chatrapathi Hindi Trailer में नजर आएँगी ये हीरोइन:
फिल्म 12 मई से सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी जिसमे नुसरत भरुचा बेलमकोंडा का साथ देते नजर आएंगी साथ ही कुछ जगहों पर इनके साथ रोमांस करते हुए भी दिखेंगी।
बता दें तेलुगु फिल्म छत्रपति पहली बार 2005 में एसएस राजामौली की निर्देशन में रिलीज हुई थी, जिसमे प्रभास से मुख्य रोल एक्ट्रेस के साथ निभाया था। यह कहानी दो सौतेलों भाइयों की कहानी है जिसमे आपको सबकुछ देखने को मिलेगा ,एक्शन, ड्रामा,कॉमेडी और रोमांस दर्शकों को जरूर पसंद आएगा।
Author: Akarsh Mishra