Cartel 2 Release Date: क्राइम और थ्रिलर पर आधारित वेब सीरीज दर्शकों को अधिकांश पसंद आती है। गैंगवार की बात हो और देश की आर्थिक राजधानी और सपनों का शहर मुंबई की बात न हो , ऐसा कैसे हो सकता है।‘कार्टेल‘ वेब सीरीज गैंगवार पर आधारित सीरीज है।
वेब सीरीज ‘कार्टेल‘ की प्रोड्यूसर एकता कपूर है और एकता कपूर की कहानियों में टर्न और ट्विस्ट न हो ऐसा कैसे हो सकता है। एमएक्स प्लेयर और अल्ट बालाजी पर 20 अगस्त को आई इस वेब सीरीज (कार्टेल) में मुंबई के गैंगस्टर की कहानी है।

क्या कहानी है Cartel की:
बात दें कि, सपनों के शहर मुंबई में दाऊद इब्राहिम जैसे एक से बढ़ एक गैंगस्टर पैदा हुए है और गैंगवार की कहानियां 90 के दशक से चली आ रही है । भारतीय सिनेमा में मुंबई के गैंगस्टर और गैंगवार पर आधारित फिल्मों की एक लंबी लिस्ट है। OTT पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘कार्टेल ‘ में गैंगवार की कुछ ऐसी ही कहानी दिखाई गई है।
इस सीरीज की कहानी में दर्शाया गया है कि मुंबई का एक गैंगस्टर परिवार जिसका दबदबा और वर्चस्व पूरे शहर पर फैला हुआ है। इस सीरीज के पहले पार्ट की कहानी पांच गैंगस्टर्स के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने गैर कानूनी कामों के बदौलत शहर पर राज करना चाहते है।
गैंगवार की यह वेब सीरीज ‘कार्टेल‘ के पहले पार्ट पर फैंस ने खूब जमकर प्यार लुटाया था। जिसके बाद लंबे समय इस सीरीज के चाहने वाले इसके दूसरे सीजन का का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
जल्द रिलीज होगी ‘कार्टेल‘:
गैंगवार पर आधारित वेब सीरीज ‘कार्टेल‘ के अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत लिए था। जिसके बाद फैंस इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। हालांकि, इस की रिलीज को को कोई जानकारी अभी तक तक सामने नहीं आई है। अटकलें लगाई जा रही है कि इस साल के अंत तक इस सीरीज का दूसरा पार्ट रिलीज हो सकता है।
Author: Mohit Pandey