Best Korean Drama 2023 in Hindi: पूरा पैसा वसूल करने के लिए देखे ये 5 हिंदी डब कोरियन ड्रामा!

Best Korean Drama 2023 in Hindi: आज की डेट में कोरियन ड्रामा पुरी दुनिया में फेमस हो चुके है। इनकी यूनिक स्टोरी के लोग कायल है। कोरियन ड्रामा के शानदार ग्राफिक्स-विजुअल्स लोगों के दिल के अंदर तक उतर जाते है। यही वजह है कि पूरे वर्ल्ड में कोरियन ड्रामा का क्रेज सर चढ़ कर के बोलता है।

आज हम आप को TOP 5 कोरियन ड्रामा के बारे में बताने वाले है। दिलचस्प बात यह रहने वाली की यह हिंदी में डब कोरियन ड्रामा रहने वाले है।

Top 5 Best Korean Drama 2023 in Hindi:

1. क्रैश लैंडिंग ऑन यू
2. विन्सेन्ज़ो
3. गार्डियन: द लोनली एंड ग्रेट गॉड
4. ऑल ऑफ अस आर डेड
5. द किंग : इटरनल मोनार्च

Top 5 Best Korean Drama 2023 in hindi

क्रैश लैंडिंग ऑन यू ( Crash Landing on you)

क्रैश लैंडिंग ऑन यू सबसे ज्यादा पॉपुलर ड्रामा की लिस्ट में शीर्ष पर है। यह ड्रामा 2019 में लॉच किया गाया था। इस ड्रामा में रोमांटिक और कॉमेडी जोनर है। इस कोरियन ड्रामे की कहानी इस सीरीज की कहानी साउथ कोरिया की अमीर लड़की Son Ye-jin और नॉर्थ कोरिया के सोल्जर Hyun Bin के प्यार की कहानी है।

इस कहानी में ह्यून बिन नाम की एक लड़की पेरा लैंडिंग के दौरान तेज हवा के चलते नॉर्थ कोरिया में लैंड कर जाती है। जहां पर उसकी मुलाकात सान ये जिन नामक लड़के से होती है फिर दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है। इन दोनों की जिंदगी में तमाम तरह के उत्तरा चढ़ाव आते है।

Best Korean Drama 2023 in Hindi

विन्सेन्ज़ो (Vicenzo )

2021 में रिलीज हुई विन्सेन्ज़ो क्राइम ड्रामा जनता को खूब पसंद आया था। इस वेब सीरीज की कहानी एक दम अलग थी। कॉमेडी और क्राइम की यह ड्रामा कहानी कोरियन माफिया लॉयर के ईद-गिर्द घूमती है।

फेमस माफिया वकील काफी सालों बाद कोरिया वापस आता है। जिसके बाद वह ड्रग्स बनाने वाली कंपनी से बहुत लोगों को न्याय दिलाता है।

गार्डियन: द लोनली एंड ग्रेट गॉड गोबलिन ( guidens: the lonley & great god goblin )

कोरियन की मशहूर वेब वेब सीरीज में गार्डियन: द लोनली एंड ग्रेट गॉड का नाम भी शुमार हैं। इस सीरीज पर फैंस ने खूब जमकर प्यार लुटाया था। सीरीज की कहानी किम शिन नाम के गॉब्लिन की है जो पिछले 900 सालों से छाती में तलवार लिए जिंदगी काट रहा है।

इस तलवार को बस उसकी पत्नी ही निकाल सकती है उसके अलावा इस तलवार को कोई हाथ भी नहीं लगा सकता। जिसके बाद संजोग से गॉब्लिन को उसकी पत्नी मिलती है और दोनों को प्यार हो जाता है। यह वेब सीरिज जितनी सिंपल लग रही है उतनी सिंपल नहीं है क्योंकि इस यह सीरीज थ्रिलर से भरपूर सीरीज है।

ऑल ऑफ अस आर डेड ( All of us are dad)

यह कोरिया की एक मशहूर हॉरर वेब सीरीज है। इस हॉरर सीरीज को अत्याधिक पसंद किया गया था। इस सीरीज की कहानी में स्कूल से जॉम्बी एक स्कूल से फैलना शुरू होता है । जिसके बाद धीरे-धीरे पूरे शहर में जॉम्बी फैल जाते हैं। इस वेब सीरीज में बच्चों का एक ग्रुप होता है, जो एक साथ एक दूसरे की मदद करके इस मुसीबत का सामना करने ने सफल होते है।

द किंग : इटरनल मोनार्च ( The king: eternal monarch)

यह सीरीज कोरियन के मशहूर एक्टर ली मिन-हो की है। इस सीरीज की कहानी बाकी कहानियों से अलग है। इस सीरिज में पैरलल यूनिवर्स की कहानी दिखाई गई है। इस के ड्रामा में राजा गलती एक जादुई दरवाजे को पार करके पैरलल दुनिया में पहुंच जाते हैं।

वह वाह एक फीमेल पुलिस से मिलता है, जिसके बाद दोनों को प्यार हो जाता है। यह वेब सीरीज काफी लोकप्रिय हुई थी।

Author: Mohit Pandey