Balika Vadhu Anandi: बालिका वधू की आनंदी बहु का बदल गया पूरा लुक, ये रूप देख रह जायेंगे दंग

Balika Vadhu Anandi: टेलीविज़न सीरियल बालिका वधू तो आप ने ज़रूर देखा होगा, यह एक मशहूर टेलीविज़न सीरियल था।

इस सीरियल की थीम बाकी सीरियल से हट कर रखी गई थी, यह शो बाल विवाह पर आधारित शो था। वहीं इस शो के कलाकारों को लोग घर- घर में जानने लगे थे। इस सीरियल में अविका गौर मुख्य किरदार में नज़र आयी थी।

Avika Gor

इस शो में आनंदी की बेटी निंबोली ने दर्शकों के दिल में एक विशेष जगह बनाई थी, बालिका वधू सीरियल में निंबोली का किरदार ग्रेसी गोस्वामी ने निभाया था पर बाद में माहि विज ने उनके किरदार को रिप्लेस कर दिया था। जिसके बाद माहि को काफी पसंद किये जाने लगा था, आज के समय में माहि विज का नाम बड़े कलाकारों में शुमार हैं।

Balika Vadhu Anandi

सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती है, माही विज

बालिका वधू में निंबोली का किरदार का किरदार निभाने वाली माहि विज इन दिनों टीवी स्क्रीन से दुरी बना रखी है, माहि इन दिनों अपने पति और बच्चों के साथ समय बीता रही है।

बता दें कि, टीवी अदाकारा माही विज ने टीवी एक्टर और होस्ट जय भानुशाली के साथ साल 2011 में शादी रचाई थी, आज बालिका वधू (माहि विज) की एक क्यूट से बेटी है।

माहि सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है, माहि आये दिन अपनी छोटी सी बेटी तारा संग फोटो और वीडियो शेयर करती नज़र आती है। आप को बता दें कि, माहि विज ने छोटी से उम्र में अपने करियर कि शुरुआत कर दी थी।

साल 2009 में आए टीवी सीरियल ‘लागी तुझसे लगन’ में माहि ‘नकुशा’ के रोल में नजर आई थी, उनके इस किरदार काफी पॉपुलैरिटी मिली थी, माहि ने 17 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी। माहि विज कई सारे म्यूजिक एल्बम और सीरियल में काम कर चुकी है।

Author: Mohit Pandey