Adipurush Release Date: आ गयी खबर, धूम मचाने आ गए बाहुबली स्टार प्रभास अब तोड़ देंगे अपना ही रिकॉर्ड।

Adipurush Release Date: फ़िल्म बाहुबली से सबको अपना दिवाना बनाने वाले साउथ के जाने माने एक्टर सुपरस्टार प्रभास को कौन नही जानता। बाहुबली के बाद उनके साथ बड़े से बड़े डायरेक्टर काम करना चाहते हैं,साल 2023 की सबसे ज्यादा फैंस को इंतज़ार कराने वाली फिल्म आदिपुरुष इनदिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

कुछ दिन पहले ही इस फ़िल्म का टीज़र रिलीज हुआ है जिसके बाद इस फिल्मों को लेकर और चर्चाएं बढ़ सी गई है। आज हम इसी आपके सामने इस फ़िल्म से जुड़े हर मसले पर जानकारी साझा करेंगे फ़िल्म के पोस्टर लांच से लेकर फ़िल्म के रिलीज डेट तक कि कहानी आपको आगे जानने को मिलेगी।

Top 10 Mind Blowing Political Thriller Hindi Web Series

खबरों की मानें तो साउथ सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फ़िल्म आजसे ही नही जबसे इसको बनाने की घोषणा हुई थी और यह पता चला था इसमें प्रभास भगवान राम का रोल करेंगे तबसे ही यह फ़िल्म सुर्खियों में बनी हुई है तो वही अब इसके टीजर रिलीज हो जाने के बाद दर्शकों में और उत्साह बढ़ गया है।

 

adipurush release date

 

इस फ़िल्म को जल्दी ही सिनेमाघरों में देखने के लिए, बता दें “आदिपुरुष” एक ऐसी फिल्म है हिन्दू धर्म ग्रंथ रामायण पर आधारित है जहां प्रभाष भगवान राम के रोल में नजर आएंगे तो वही उनका इस फ़िल्म में साथ दे रहीं कृति सेनन माँ सीता के रोल में नजर आएंगी।

Adipurush Release Date पुराने टीज़र पर खूब हुई थी किरकिरी

 

बता दें कुछ महीनों पहले फ़िल्म आदिपुरुष का एक टीजर रिलीज हुआ था जिसके बाद फ़िल्म में ग्राफिक्स और VFX को लेकर बहुत आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था साथ ही सोशल मीडिया पर भी उस टीज़र को फैंस ने जमकर ट्रोल किया था। उसी खामियों को दूर कर एक बार फिर से 9 मई को इसका ट्रेलर रिलीज किया गया है।

जहाँ पहले की गलतियों पर निर्देशक ने पर्दा डाला है, इस ट्रेलर को देखकर एक बार फिर से लोग फ़िल्म की प्रशंसा कर रहे हैं अब देखना होगा प्रभास की यह फ़िल्म कितना कमाल करती है।

Adipurush Release Date फ़िल्म कब होगी रिलीज:

खबरों की माने तो आधिकारिक तौर पर फ़िल्म की रिलीजि डेट की घोषणा कर दी गई है,और बताया जा रहा रहा है यह फ़िल्म 16 जून को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी।

Author: Akarsh Mishra

Top 10 Mind Blowing Political Thriller Hindi Web Series