Aarya Season 3 Release Date: बॉलीवुड की एक्ट्रेस जिन्होंने 1994 में मिस इंडिया और ब्रह्माण्ड सुन्दरी का खिताब जीता हो ,भला उसे कौन नही जानता होगा। जी हाँ, हम बात कर रहे सुष्मिता सेन जिन्होंने बॉलीवुड में बेहतरीन अभिनय किया है और मै हूँ ना जैसी हिट फिल्में दी हैं। सुष्मिता इनदिनों अपने आने वाली वेबसेरीज़ आर्या 3 को लेकर चर्चे में हैं।
बता दे बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन एक बार फिरसे सुर्खियों में है वजह उनकी आने वाली वेबसेरीज़ आर्या 3 को बताया जा रहा है सुष्मिता अपने शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। एक बार फिर सुष्मिता वेबसेरीज़ आर्या से वापसी के लिए तैयार हैं जिसका टीजर जारी कर दिया गया है जिसके बाद चारों तरफ इनके ही चर्चे हैं।
Aarya Season 3 Release Date:
ऐसा बताया जा रहा है वेबसेरीज़ आर्या 3 में अभिनेत्री सुष्मिता दमदार रोल में नजर आएंगी। टीजर में सुष्मिता की देख कर उनके फैन्स के बीच एक्ससिटमेंट बढ़ गई है।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने इंस्टाग्राम पर सुष्मिता सेन को टैग करते हुए ‘आर्या 3’ की झलक दिखाई है। इसके साथ ही बताया गया है सीरीज जल्द ही रिलीज होगी और फिलहाल शूटिंग चल रही है। बता दे डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने इंस्टाग्राम पर सुष्मिता सेन को टैग करते हुए लिखा, ‘वो वापस आ गई है और उसका मतलब बिजनैस।
Criminal Justice 4 Release Date: पंकज त्रिपाठी का धमाकेदार वेब सीरीज, जिसका बेसब्री से इंतेजार।
जहाँ आर्या 3 की टीजर पोस्ट की गई 16 सेकंड के इस टीजर में सुष्मिता सेन को बेहद दमदार तरीके से दिखाया गया है। जहां वो ब्लैक कलर के ऑउटफिट में पिस्टल को लोड करती नजर आती हैं और फिर एक्शन में सिगार पीते हुए कैमरे के तरफ अपना रुख करती हैं।
खबरों की मानें तो आर्या 3 की शूटिंग शुरू हो गई है और जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद जल्द ही इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। आर्या 3 के टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है जहाँ सुष्मिता के फैन्स लगतार कमेंट्स और लाइक करते नजर आ रहे हैं।
Author: Akarsh Mishra
Criminal Justice 4 Release Date: पंकज त्रिपाठी का धमाकेदार वेब सीरीज, जिसका बेसब्री से इंतेजार।