[Watch] IPL 2023: राजस्थान और पंजाब किंग्स के मैच के दौरान 10 वायरल तस्वीरें

IPL 2023: पंजाब और राजस्थान के बीच हुए मुकाबले में पंजाब ने RR को 5 रनों से हरा दिया है। IPL के 8 वां मुकाबला गुवहाटी में खेला गया, जहाँ पर पंजाब किंग्स ने राजस्थान पर भाड़ी पड़ी।

आपको बता दे की टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लेने वाली राजस्थान रॉयल्स का यह निर्णय बेहद खराब शाबित हुआ। पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 197 रनों का बड़ा स्कोर रखा।

राजस्थान रॉयल्स इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 192 रन ही बना पायी। यह मैच राजस्थान रॉयल्स 5 रन से हार गयी।राजस्थान रॉयल्स का इस आईपीएल के 15 वें सीजन में उनका पहला हार है।

RR vs PKBS मैच के दौरान 10 वायरल तस्वीरें:-

पहली तस्वीर: इस तस्वीर में प्रीती जिंटा ने अपने टीम की जीत पर चियर्स करते हुए नजर आयी।

दूसरी तस्वीर: इस तस्वीर में आप क्या कहना चाहते हो, कमेंट में जरूर बताएं। क्या अश्विन को शिखर धवन को आउट कर देना चाहिए था?

तीसरी तस्वीर: इस तस्वीर में Dhruv के तरफ से खेला गया वो ताबरतोड़ शॉट जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे है।

चौथी तस्वीर: जब आश्विन और बटलर राजस्थान के तरफ से ओपनिंग करते हुए नजर आये। यह तस्वीर क्रिकेट फैंस के लिए बहुत अजीबोगरीब थी। हालंकि आश्विन बहुत बार ऐसा पाए गए हैं जब वह चेन्नई का हिस्सा थे, उन्हें बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करके ऊपर भेजा जाता था। आश्विन अच्छा प्रदर्शन भी करते है, हालाँकि आज आश्विन का प्रदर्शन बैटिंग से निराशाजनक था।

पांचवी तस्वीर: पंजाब के जीत के बाद ऐसे सेलिब्रेट करते नजर आये पंजाब के किंग्स।

छठी तस्वीर: जब गब्बर 360 होकर मैदान के चारों तरफ शॉट मार रहे थे।

सातवीं तस्वीर: आश्विन का carom बॉल जिस पर बोल्ड हो सिकंदर राजा।

आठवीं तस्वीर: जब शिखर धवन रन आउट से बचे, जोस बटलर को चहरे पर उदासी छा गयी थी।

नवीं तस्वीर: जोस बटलर का हवा में उछलता हुआ कैच।

दसवीं तस्वीर: प्रीति जिंटा का वो चीयर वाला वीडियो, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है।