IPL 2023, PBKS VS GT: पंजाब की हार से धवन हुए खफा, बोले इस वजह से हमने गवाया मैच!

IPL 2023 के 18 वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से हुआ। जहाँ रोमांचक मुकाबले में गुजरात की टीम ने पंजाब को 6 विकेट से हराकर जीत अपने नाम कर लिया।

पंजाब के खिलाफ जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस छह अंकों के सहारे अब अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। पिछले मैच में GT के कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं खेले थे और उनकी टीम जीत की दहलीज पर पहुंचने के बाद मुकाबला गंवा बैठी थी।

पर इस बार ऐसा नहीं हुआ और राहुल तेवतिया ने विजई चौका लगाकर गुजरात को जीत दिला दी। गौरतलब है की गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था।

वहीं टॉस हरने के बाद बल्लेबाजी करने आयी पंजाब की शुरुआत बेहद ही खराब रही और टीम के दोनों ही सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन और कप्तान शिखर धवन सस्ते में आउट हो गए।

पंजाब की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहा। PBKS की तरफ से सबसे अधिक 36 रन मैथ्यू शार्ट ने बनाये। वहीं आखिर के ओवरों में शाहरुख खान ने 9 गेंदों में 22 रनों की तेज पारी खेलकर टीम को एक सम्मान जनक 153 के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।

वहीं 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी रही और ऋद्धिमान शाह और शुभमण गिल ने गेंदबाजों की खूब खबर ली। गिल ने 49 गेंदों में 67 तो साहा ने 19 गेंदों पर 30 रन बनाये।

पंजाब की हार के बाद क्या बोले धवन?

पंजाब किंग्स की हार के बाद कप्तान धवन ने कहा की हमने बोर्ड पर अधिक रन नहीं बनाये थे। उन्होंने कहा की हमें इन चीजों को आगे के मुकाबलों में सुधारना होगा। शिखर ने टीम की डॉट बॉल्स पर बात करते हुए कहा की हमने 120 में से 56 गेंदे डॉट खेली।

ऐसे में अगर कोई भी टीम इतने डॉट बॉल खेलती है फिर मैच जितना काफी मुश्किल हो जाता है। हालाँकि धवन ने अपने गेंदबाजों के बेहतर प्रदर्शन की जरूर तारीफ की और उन्हें उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए सराहा।