PAK vs NZ: मैट हेनरी के हैट्रिक से पाकिस्तान टीम हुई ढेर, बाबर आजम भी हो गए शौक, देखें वीडियो

PAK vs NZ: आज शुक्रवार पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी 20 मैच Gaddafi Stadium Lahore में खेला जा रहा है, जहाँ पर पाकिस्तान टीम ने बैटिंग करते हुए 19.5 ओवर में आल आउट हो गयी।

पाकिस्तान की पूरी टीम 182 रनों पर ढ़ेर हो गयी, पाकिस्तान टीम के तरफ से आए बैटिंग करने Babar Azam और Mohammad Rizwan ने अपने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकमयाब रहे। M. Rizwan के रूप में पाकिस्तान का पहला झटका लगा और वो महज 10 गेंदों में 8 रन बनाकर Adam Milne के गेंद पर Lbw हो गए।

कप्तान बाबर आजम अच्छे फॉर्म में दिख रहे थे लेकिन महज 2 चौक्का लगाकर Adam Milne के गेंद पर 9 रन बनाकर बोल्ड हो गए।

Fakhar Zaman और Saim Ayub के साझेदारी ने पाकिस्तान को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। दोनों बल्लेबाज कीवी गेंदबाज को अच्छे से प्रहार किया। Fakhar Zaman ने 34 गेंद में 47 रनों की पारी खेली और वही Saim Ayub ने 28 गेंद में 47 रन की पारी खेलकर रन आउट हो गए। 

Faheem Ashraf और Haris Rauf की आखिरी में ताबरतोड़ हिटिंग के कारण पाकिस्तान टीम 182 रन पर पहुंचने में सफल रही।

मैट हेनरी का हैट्रिक: 

कीवी गेंदबाज मैट हेनरी ने 13 वें ओवर के पांचवी गेंद पर Shadab Khan को 5 रन के निजी स्कोर पर आउट किया उसके बाद Iftikhar Ahmed को शून्य पर आउट करके 2 गेंद पर 2 विकेट ले लिया और पाकिस्तान टीम की कमर तोड़ दी।

19 वें ओवर करने आए मैट हेनरी, उस समय उनका हैट्रिक बॉल था, 13 वें ओवर के अंतिम दो गेंदों पर 2 विकेट लिए थे। पहली गेंद Shaheen Shah Afridi का विकेट लेकर अपना पहला T20 हैट्रिक अपने नाम किया।

साथ ही आपको बता दे की कीवी के तरफ से Matt Henry चौथे गेंदबाज बन गए है, जिन्होनें T20 में अपने देश के लिए हैट्रिक लिया।

इससे पहले Jacob Oram ने Srilanka के खिलाफ Colombo में सन 2009, Tim Southee ने Pakistan के खिलाफ Auckland में सन 2010, Michael Bracewell ने Ireland के खिलाफ Belfast में सन 2022, Tim Southee ने  India के खिलाफ Mt Maunganui में सन 2022, और अब Matt Henry ने Pakistan के खिलाफ उसी के धरती पर Lahore में सन 2023.

Tim Southee ने 2 बार यह करनामा किया, एक बार पाकिस्तान के खिलाफ और दूसरी बार इंडिया के खिलाफ।

देखिए कैसे मैट हेनरी का वह विडिओ: