क्या आपने कभी ये सुना है की कोई टीम किसी टूर्नामेंट को 5 बार जीत चुकी हो पर सालों से हर बार अपना पहला मैच हारती हो? हमें लगता है ऐसा आपने नहीं ही सुना होगा।
पर कहते हैं न IPL में कुछ भी हो सकता है, जी हाँ हम अभी आपसे मुंबई इंडियंस की बात करने जा रहे हैं। मुंबई की टीम के नाम ना चाहते हुए भी ऐसा रिकॉर्ड आ गया है जो की काफी शर्मनाक भी है।
बता दें की यह रिकॉर्ड है लगातार आईपीएल के अपने पहले मैच में 10 बार से अधिक हार का। हम जानते हैं की आपको ये जानकर भरोसा नहीं हो रहा होगा।
पर यह बात बिलकुल सच है की मुंबई इंडियंस को 2013 से IPL 2023 तक हर बार सीजन के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।
आपको बता दें की ऐसा इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में किसी भी टीम के साथ नहीं हुआ है की उसे 11 सालों तक लगातार सीजन के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा हो।
गौरतलब है की (RCB VS MI) के बीच रविवार 2 अप्रैल को खेले गए दिन के दूसरे मुकाबले में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही मुंबई इंडियंस की आईपीएल के सीजन के पहले मुकाबले में उसके जितने की उम्मीद पर भी पानी फिर गया।
बता दें की मुंबई की टीम ने टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा के शानदार 84 रनों की पारी के बदौलत 171 रनों का स्कोर खड़ा किया था जिसे RCB की टीम ने महज 16.2 ओवर्स में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
मालूम हो की आरसीबी ने मुंबई को पिछले 6 मुकाबलों में पांचवी बार हराया है, वैसे तो मुंबई इंडियंस हर टीम के सामने मजबूती से लड़ती है और जीतती भी है पर आरसीबी के सामने शायद MI पलटन की किस्मत आजकल साथ नहीं दे रही है।
ये भी पढ़ें – IPL के इतिहास में 200 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज