लखनऊ के श्री अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम में खेले गए IPL 2023 के तीसरे मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 50 रनों से करारी शिकस्त दी है। 1 अप्रैल को खेले गए IPL 2023 के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था।
जिसके जवाब में पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी लखनऊ की टीम की शरुवात खराब रही और कप्तान कएल राहुल 12 गेंदों में सिर्फ 8 रन ही बना सके। हालाँकि दूसरे छोड़ से मायर्स ने जरूर लखनऊ की पारी को तेजी से आगे बढ़ाया और आउट होने से पहले उन्होंने सिर्फ 38 गेंदों में 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए।
मायर्स के अलवा LSG का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा, आखिर में पूरन ने जरूर 21 गेंदों में 36 रन बनाकर LSG की पारी की गति को बढ़ने की कोशिश की पर वो भी आखिर तक टिक नहीं पाए। आयुष बडोनी के 7 गेंदों में 18 और गौतम के 1 गेंद में 6 रनों के हरफनमौला प्रदर्शन के कारण LSG का स्कोर 193 तक पहुंच गया।
Mark Wood becomes only the SECOND player from England to take a five-for in the IPL 🥈
Dimitri Mascarenhas was the first, doing so 11 years ago 😮 #LSGvDC #IPL2023 pic.twitter.com/9SHw0b6ptJ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 1, 2023
लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुवात भी LSG की तरह ही खराब रही और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ सिर्फ 9 रन बनाकर मार्क वुड के शिकार हो गए। जिसके बाद मार्क वुड ने खतरनाक मिचेल मार्श को भी बोल्ड करके DC के खेमे में खलबली मचा दी। हालाँकि कप्तान वार्नर एक तरफ से बल्लेबाजी करते रहे पर कोई भी दूसरा बल्लेबाज वार्नर का सहयोग नहीं करते दिखा और एक के बाद एक विकेट गिरते रहे।
ये भी पढ़ें – IPL के इतिहास में 200 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
वार्नर भी 113 के टीम स्कोर पर आउट हो गए, जिसके बाद DC के जितने की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गयी। बता दें की इंग्लैंड के तेज तरार गेंदबाज मार्क वुड ने इस मुकाबले में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर्स में सिर्फ 14 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किये।
मार्क वुड के नाम दर्ज हुए कई रिकार्ड्स
मार्क वुड LSG की तरफ से पहले गेंदबाज बने जिन्होंने 1 मैच में 5 विकेट अपने नाम किया, अब लखनऊ के तरफ से बेस्ट बोलिंग फिगर वुड के नाम दर्ज हो गया है। उन्होंने मोहसिन खान के 4/16 के रिकॉर्ड को तोड़कर नया कीर्तिमान अपने नाम किया। मार्क वुड इंग्लैंड के ऐसे सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने जिन्होंने IPL में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।