IPL 2023 में 6 अप्रैल को RCB का सामना KKR की टीम से हुआ जहाँ एकतरफा मुकाबले में मेजबान टीम ने RCB को 81 रनों से करारी शिकस्त दी। बता दें की बैंगलोर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
जिसके जवाब में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम ने 204 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। RCB की टीम इस स्कोर के आस पास भी नहीं पहुंच पायी और उसे 81 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा।
आपको बता दें की ईडन गार्डन्स पर हुए इस मुकाबले को देखने के लिए KKR टीम के मालिक शाहरुख खान भी मैदान पर मौजूद थे। मैच के बाद शाहरुख सभी खिलाड़ियों से मिलते दिखाई दिए।
इस दौरान शाहरुख खान ने विराट कोहली से भी मुलाकात की। सोशल मीडिया पर विराट और शाहरुख के मैच के बाद की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। बता दें की एक वायरल वीडियो में शाहरुख और विराट डांस स्टेप भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
SRK and Virat Kohli doing Jhoome Jo Pathaan step together 😭😭❤️❤️ #KKRvRCBpic.twitter.com/53DZDjkM4v
— S. (@Sobuujj) April 6, 2023
सोशल मीडिया पर किंग खान के इस रूप के काफी तारीफ हो रही और विराट और उनकी तस्वीरों पर फैंस ऐसा भी कमेंट करते हुए लिख रहे – 2 किंग्स इन 1 फ्रेम।
This snap snatched The Kodak Moment Of The Day award 🏆@iamsrk @imVkohli#KKRvsRCB #ShahRukhKhan #KKR #AmiKKR #RCB #ViratKohli pic.twitter.com/FaRPap6C63
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) April 6, 2023
गौरतलब है की आरसीबी ने अपना पहला मुकाबला मुंबई के खिलाफ शानदार तरीके से जीता था पर उसे कोलकाता में हार का सामना पड़ा है। वहीं कोलकाता की टीम को इस सीजन की पहली जीत मिल चुकी है।
KKR की टीम इस बार नए कप्तान नितीश राणा के साथ मैदान पर उत्तरी थी, ऐसे में नितीश की कप्तानी में टीम को पहली जीत मिली है।